पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो 16 फरवरी की शाम को दिल्ली गए थे, अब आज यानी 17 फरवरी को पटना लौटेंगे। पहले खबर थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, लेकिन अब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अचानक बदल गया है। इसके चलते अब नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात इस बार नहीं हो पाएगी।
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम ने एक शादी समारोह में भी हिस्सा लिया था, जिससे इस दौरे को लेकर राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू हो गया था। खासकर यह चर्चा थी कि मुख्यमंत्री, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन अब इस मुलाकात के टलने से इन अटकलों पर विराम लग गया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल सीएम के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और वह आज दोपहर बाद पटना लौटेंगे। अब दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए नया कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा।
चुनाव को लेकर उठी अटकलें
मुख्यमंत्री के अचानक दिल्ली दौरे के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद वह प्रधानमंत्री से बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बातचीत करने आए थे। हालांकि, प्रधानमंत्री की व्यस्तताओं की वजह से यह मुलाकात नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद उनकी बैठक को लेकर कई कयास लगाए गए, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे।
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा के दौरान मुलाकातें नहीं हो पाई हैं। इससे पहले भी जब वह दिल्ली गए थे, तो बीजेपी नेताओं से मुलाकात की चर्चा थी, लेकिन उस समय भी वह किसी बैठक में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं होती रही हैं। इस बार भी उनकी मुलाकात टलने के बाद उन चर्चाओं में और इजाफा हुआ है।
प्रगति यात्रा का कार्यक्रम हुआ स्थगित
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे की वजह से आज उनकी ‘प्रगति यात्रा’ का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया था। अब यह यात्रा 18 फरवरी से पुनः शुरू होगी। यह यात्रा बिहार के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं और जनता से सीधे संवाद करते हैं।
पीएम मोदी का बिहार दौरा
इसके बावजूद बिहार में अगले कुछ दिनों में एक और महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना घटने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह राज्य के 82 लाख किसानों को अगली किस्त की राशि सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे और यह कार्यक्रम सरकारी होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही है।
हालांकि, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात अभी तक टल चुकी है, लेकिन आगामी दिनों में दोनों के बीच बैठक हो सकती है, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है। 24 फरवरी को पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के बीच इस मुलाकात की संभावना बनी हुई है।
इससे साफ होता है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच मुलाकातों के समय-समय पर बदलाव इस बात को और पुख्ता करते हैं कि राज्य की राजनीति में बड़े निर्णय जल्द ही लिए जा सकते हैं।
Read Also- PM Modi : अथॉरिटीज स्थिति पर बनाए हुए हैं नजर, दिल्ली के भूकंप पर PM मोदी का पोस्ट