Home » BIHAR : बिहार में बनना है सरकारी शिक्षक तो… फॉर्म भरने के पहले इन दस्तावेजों को रखें तैयार

BIHAR : बिहार में बनना है सरकारी शिक्षक तो… फॉर्म भरने के पहले इन दस्तावेजों को रखें तैयार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अगर आप भी बिहार में बीपीएससी वाला टीचर बनना चाहते हैं तो कमर कस लिजिए. बीपीएससी के द्वारा टीचर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70,461 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरूआत 15 जून से हो रही है. वहीं, अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 रखी गई है.

बता दें कि इस विज्ञापन के अनुसार सभी 1,70,461 पदों में से प्राथमिक टीचर यानी कक्षा पहली से पांचवीं तक कुल 79,943 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. साथ ही, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए कुल 32,916 पद, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए कुल 57,602 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है. माना जा रहा है कि टीचर की जॉब के लिए लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे.

आयोग के द्वारा किसी भी समय मांगे जाने पर अभ्यर्थियों के द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज की मूल प्रतियां सत्यापन (अटेस्ट) हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड)
– हाल का खींचा हुआ दो फोटो
– जन्म तिथि की पुष्टि के लिए मैट्रिक का प्रमाण-पत्र या अंक पत्र
– विज्ञापन में दिए शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता या दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता का प्रमाण-पत्र
– विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अंक पत्र
– बिहार राज्य के स्थायी निवासी संबंधी प्रमाण-पत्र
– आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्र
– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक का बिहार सरकार के द्वारा जारी प्रमाण-पत्र
– दिव्यांगता का दावा करने पर वैध प्रमाण पत्र
– केंद्र सरकार, बिहार सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर नियुक्त हों तो परीक्षा में शामिल होने हेतु सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (No Objection Certificate)

अगस्त में हो सकती है परीक्षा

बीपीएससी के द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए कुल 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी गई है, जो 19, 20, 26 और 27 अगस्त, 2023 है. हालांकि, रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं आई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

बता दें कि, बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद के अनुसार इस बार के परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि तुक्केबाजी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए निगेटिव मार्किंग होगी. अभ्यर्थियों को टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.

Related Articles