Home » PETROL DIESEL PRICE : दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बीच ‍Bihar में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, यहां चेक करें ताजा रेट्स

PETROL DIESEL PRICE : दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बीच ‍Bihar में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, यहां चेक करें ताजा रेट्स

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की जनता जहां एक ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रही है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो वहीं कुछ जिलों में मामूली कमी भी आई है।

पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी

पेट्रोल के दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जमुई जिले में हुई है, जहां पेट्रोल की कीमत में 47 पैसे का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी 43 पैसे का इजाफा हुआ।

इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के दाम

जमुई : 106.71 रुपये प्रति लीटर
मधुबनी : 106.71 रुपये प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर : 106.35 रुपये प्रति लीटर
नालंदा : 105.97 रुपये प्रति लीटर
पूर्णिया : 106.94 रुपये प्रति लीटर
रोहतास : 106.79 रुपये प्रति लीटर
सिवान : 106.45 रुपये प्रति लीटर
शेखपुरा : 106.55 रुपये प्रति लीटर
अररिया : 106.94 रुपये प्रति लीटर
अरवल : 105.81 रुपये प्रति लीटर
औरंगाबाद : 106.89 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल के दामों में कमी वाले जिले

बांका : 106.31 रुपये प्रति लीटर
बेगूसराय : 105.05 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर : 106.21 रुपये प्रति लीटर
भोजपुर : 105.60 रुपये प्रति लीटर
बक्सर : 106.74 रुपये प्रति लीटर
दरभंगा : 106.05 रुपये प्रति लीटर
पूर्वी चंपारण : 106.78 रुपये प्रति लीटर
गया : 106.20 रुपये प्रति लीटर
गोपालगंजज्ञ: 106.94 रुपये प्रति लीटर
जहानाबाद : 105.79 रुपये प्रति लीटर
कैमूर : 106.94 रुपये प्रति लीटर
कटिहार : 106.94 रुपये प्रति लीटर
खगड़िया: 105.68 रुपये प्रति लीटर
किशनगंज : 106.94 रुपये प्रति लीटर
लखीसराय : 105.82 रुपये प्रति लीटर

इन जिलों में पेट्रोल की कीमत

मधेपुरा : 106.51 रुपये प्रति लीटर
मुंगेर : 105.70 रुपये प्रति लीटर
नवादा : 106.38 रुपये प्रति लीटर
पटना : 105.58 रुपये प्रति लीटर
सहरसा : 105.69 रुपये प्रति लीटर
समस्तीपुर : 105.47 रुपये प्रति लीटर
सारणज्ञ: 105.69 रुपये प्रति लीटर
शेखपुरा : 106.48 रुपये प्रति लीटर
सीतामढ़ी : 106.22 रुपये प्रति लीटर
सुपौल : 106.71 रुपये प्रति लीटर
पश्चिम चंपारण : 106.93 रुपये प्रति लीटर

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

वहीं, डीजल की कीमतों में भी कुछ जिलों में बढ़ोतरी हुई है। गोपालगंज, जमुई, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और नालंदा में डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है।

इन जिलों में बढ़े डीजल के दाम

गोपलगंज : 93.78 रुपये प्रति लीटर
जमुई : 93.45 रुपये प्रति लीटर
मधुबनी : 93.45 रुपये प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर : 93.12 रुपये प्रति लीटर
नालंदा : 92.78 रुपये प्रति लीटर
रोहतास : 93.55 रुपये प्रति लीटर
सिवान : 93.24 रुपये प्रति लीटर
शेखपुरा : 93.33 रुपये प्रति लीटर
वैशाली : 92.50 रुपये प्रति लीटर

डीजल के दामों में कमी वाले जिले

अररिया : 93.80 रुपये प्रति लीटर
अरवल : 92.63 रुपये प्रति लीटर
औरंगाबाद : 93.64 रुपये प्रति लीटर
बांका : 93.08 रुपये प्रति लीटर
बेगूसराय : 91.90 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर : 92.98 रुपये प्रति लीटर
भोजपुर : 92.44 रुपये प्रति लीटर
बक्सर : 93.51 रुपये प्रति लीटर
दरभंगा : 92.84 रुपये प्रति लीटर
पूर्वी चंपारण : 93.54 रुपये प्रति लीटर
गया : 93.00 रुपये प्रति लीटर
जहानाबाद : 92.61 रुपये प्रति लीटर
कैमूर : 93.80 रुपये प्रति लीटर
कटिहार : 93.80 रुपये प्रति लीटर
खगड़िया : 92.49 रुपये प्रति लीटरन

इन जिलों में डीजल की कीमत

किशनगंज : 93.80 रुपये प्रति लीटर
लखीसराय : 92.62 रुपये प्रति लीटर
मधेपुरा : 93.27 रुपये प्रति लीटर
मुंगेर : 92.51 रुपये प्रति लीटर
नवादा : 93.17 रुपये प्रति लीटर
पटना : 92.42 रुपये प्रति लीटर
पूर्णिया : 93.80 रुपये प्रति लीटर
सहरसा : 92.50 रुपये प्रति लीटर
समस्तीपुर : 92.30 रुपये प्रति लीटर
सारण : 92.52 रुपये प्रति लीटर
सीतामढ़ी : 93.00 रुपये प्रति लीटर
सुपौल : 93.45 रुपये प्रति लीटर
पश्चिम चंपारण : 93.80 रुपये प्रति लीटर

इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव से जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है, और कीमतों में इस बदलाव से हर वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं।

Read Also- Delhi Result Live update : आ गए सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान, BJP सबसे आगे, Congress का नहीं खुला खाता

Related Articles