पटना: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने गृह विभाग के निर्देशानुसार यह परिणाम प्रकाशित किया है। अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
भर्ती का विवरण और कुल रिक्तियाँ
बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए 21,391 रिक्तियों को भरने हेतु यह भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी। विज्ञापन संख्या 01/2023 दिनांक 09 जून 2023को जारी किया गया था, जिसे वेबसाइट और प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था।
परीक्षा कार्यक्रम: लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक दक्षता तक
लिखित परीक्षा की तिथियाँ: 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक
परीक्षा केंद्र: शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना
शारीरिक दक्षता परीक्षा में भागीदारी और परिणाम
कुल उपस्थित अभ्यर्थी: 86,539
दौड़ में सफल: 40,112
अन्य परीक्षणों में असफल: 7,623
अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी: 32,489
महिला अभ्यर्थी: 17,059
पुरुष अभ्यर्थी: 15,422
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी: 08
अंतिम चयन सूची और श्रेणीवार चयन
शारीरिक दक्षता और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर कुल 21,391 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है। इनमें शामिल हैं:
पुरुष अभ्यर्थी: 10,205
महिला अभ्यर्थी: 11,178
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी: 8
गृहरक्षक: 30
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित: 68
श्रेणीवार चयन विवरण:
सामान्य वर्ग (UR): 8,556
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 2,140
पिछड़ा वर्ग (BC): 2,570
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,842
अनुसूचित जाति (SC): 3,400
अनुसूचित जनजाति (ST): 228
पिछड़ा वर्ग की महिला: 655
ऐसे करें बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक
- https://csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- “Bihar Police Constable Final Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर खोजें
Read Also: तेज प्रताप यादव ने पीएम को भेजा संदेश, पायलट के रूप में देशसेवा का मिले मौका