Home » Bihar Politics: नीतीश कुमार पर RJD का हमला, कहा- ‘चीटिश कुमार’, संघ के ड्रेसकोड में किया चित्रण

Bihar Politics: नीतीश कुमार पर RJD का हमला, कहा- ‘चीटिश कुमार’, संघ के ड्रेसकोड में किया चित्रण

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए RJD ने नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्षता पर यह संकेत देते हुए सवाल उठाए कि भाजपा के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पर एकजुट होकर JD(U) नेता RSS के विचारधारा से प्रभावित हो रहे हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें “चीटिश कुमार” नाम से प्रतिरूपित करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन पर उन्हें RSS कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत किया। यह आलोचना JD(U) में आंतरिक असंतोष के बाद आई, जब विधेयक के समर्थन के कारण दो पार्टी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया।

फोटो एडिट कर सफेद शर्ट व खाकी हाफ पैंट में दिखाया नीतीश को
RJD ने नीतीश कुमार की एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर साझा की, जिसमें वह RSS के ड्रेस जैसी सफेद शर्ट और खाकी शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के साथ लिखा था: ‘RSS – एक प्रमाणित मुख्यमंत्री चीटिश कुमार’।

इस पोस्ट के जरिए RJD ने नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाए, यह संकेत देते हुए कि भाजपा के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पर एकजुट होकर, JD(U) के नेता RSS के विचारधारा से प्रभावित हो रहे हैं।

JD(U) के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी आ रही सामने
गौरतलब है कि वक्फ विधेयक के पारित होने से सरकार को वक्फ संपत्तियों के नियमन और उनके संबंधित विवादों का निपटारा करने में और अधिक अधिकार मिल गए है, जिसके कारण JD(U) के मुस्लिम नेताओं में नाराजगी पैदा हो गई है।

इस बीच, दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है – मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद शहनवाज मलिक। हालांकि, JD(U) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस्तीफों को खारिज करते हुए कहा कि अंसारी और मलिक पार्टी की आधिकारिक संरचना का हिस्सा नहीं थे।

फिलहाल वक्फ को लेकर सरगर्मी थमने के आसार नहीं
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विवाद, बिहार में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा बना रहेगा, खासकर विधानसभा चुनावों के पास आने तक। यह विधेयक पहले लोकसभा में 288 वोटों से 232 के मुकाबले पारित हुआ था, फिर बाद में राज्यसभा में 128 के पक्ष में और 95 के खिलाफ वोटों से पारित हुआ।

AIMPLB ने भी किया विरोध-प्रदर्शन
इससे पहले इस सप्ताह, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें नीतीश कुमार और NDA सहयोगियों जैसे चिराग पासवान से विधेयक के खिलाफ विरोध करने की अपील की।

Related Articles