पटना/देवघर : बिहार के पटना जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो कांवरिया (श्रद्धालुओं) की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। हादसा मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार मोड़ गांव के पास न्यू फोरलेन सड़क पर शनिवार देर रात हुआ। हादसे में उत्तर प्रदेश के बलिया से आ रहे कांवरियों की पिकअप वैन को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वैन सड़क पर पलट गई।
बलिया से देवघर जा रहे थे कांवरिए
घटना के वक्त पिकअप वैन में कुल 26 कांवरिये सवार थे, जो सावन के पावन महीने में झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में जल चढ़ाने जा रहे थे। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे। जैसे ही पिकअप मोकामा के न्यू फोरलेन पर पहुंची, पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
Bihar Accident News : सड़क पर पलटी पिकअप, दो की मौके पर मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घायल श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सावन यात्रा में बढ़ी दुर्घटनाओं की आशंका
सावन माह में बाबा धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होती है। बड़ी संख्या में कांवरिए सड़क मार्ग से पैदल या वाहन द्वारा यात्रा करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा मानकों के अभाव में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
Bihar Accident News : पुलिस ने शुरू की जांच, ट्रक चालक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सीमावर्ती इलाकों में नाके बंदी कर दी गई है।