पटना : ‘पकड़ुआ विवाह।’ बिहार में यह शब्द प्रचलन में है। जैसा कि नाम से ही समझ सकते हैं पकड़ुआ यानि धर-पकड़कर। कभी बिहार में दहेज के बढ़ते प्रचलन के बीच पकड़ुआ यानि लड़के का अपहरण कर जबरन शादी कराने के मामले अचानक काफी बढ़ गए थे। कानूनन किसी का अपहरण कर बलपूर्वक शादी कराने पर रोक है।
लेकिन बिहार में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पकड़ुआ विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में बिहार से आई एक खबर ने दिखा दिया है कि हाईकोर्ट के आदेश भी बेअसर हो रहे हैं।
वैशाली जिले में इस मामले के बाद बढ़ा आक्रोश
बिहार के वैशाली जिले में हाल ही में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले में, बीपीएससी से नियुक्त एक शिक्षक के साथ हुई जबरदस्त घटना ने पूरे क्षेत्र में आंदोलन और सार्वजनिक चर्चा का कारण बना है। इस घटना में शिक्षक का बंदूक की नोक पर अपहरण कर उसको मजबूर करके शादी करवाई गई और शादी से मना करने पर शिक्षक से मारपीट भी की गई। इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में बड़ा आक्रोश है और वे इस घटना के लिए त्वरित न्याय प्राप्त करने की मांग कर रहे हैं। बड़े स्तरीय पूर्वाधिकारीगण द्वारा जांच की गई मामले में सजा होने तक की जांच के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।
पकड़ुआ विवाह मामला बना विवाद का केंद्र
बिहार के वैशाली जिले में हाल ही में हुआ एक अविवादित मामला ने गांव वालों को हिला कर रख दिया है। बीपीएससी से नियुक्त एक शिक्षक का बंदूक की नोक पर अपहरण करके शादी करवाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा किया है। आरोप है कि जब शिक्षक ने शादी करने से मना किया, तो उसके साथ मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।
आरोपी की पहचान, हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
आरोपी को राजेश राय के नाम से पहचाना गया है जिसने स्कूल कैंपस से शिक्षक को बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया है। शिक्षक की पहचान महेया मालपुर गांव स्व. सत्यनारायण राय के बेटे गौतम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार की शाम करीब 3:00 बजे बोलेरो में सवार कुछ लोग अचानक स्कूल कैंपस में आ पहुंचे और बंदूक की नोक पर गौतम का अपहरण कर लिया। बताया गया है कि गौतम बीएससी से नियुक्त शिक्षक हैं, जो फिलहाल वैशाली जिले के पातेपुर थाना के रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानाध्यापक समेत गौतम के परिजनों ने मिलकर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया।
अपहरण के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
गुरुवार सुबह तक गौतम की कोई भी सूचना न मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश इतना बढ़ गया को वे अगले दिन शिवनी चौक के पास सड़क को पूरी तरह के जाम कर दिया। इस सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर अगवा शिक्षक और एक लड़की को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया और दोनों को थाने ले आयी।
दोषियों को कठोर सजा की मांग, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
परिजनों ने रेपुरा गांव निवासी राजेश राय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने संबंधियों के साथ मिलकर गौतम को स्कूल कैंपस से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया और अपनी बेटी से शादी करा दी है। बताया गया है कि शादी से इंकार करने पर गौतम को मारा पीटा गया है।
परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञ जांच से यह स्पष्ट होगा कि आरोपी राजेश राय के खिलाफ कौन-कौन से धाराएं लगाई जाएंगी और क्या इसमें किसी और व्यक्ति का संलिप्त होने का संकेत है। इस अवस्था में स्थानीय लोगों ने इस मामले में त्वरित न्याय प्राप्त करने की मांग की है ताकि इस घटना के दोषियों को कठिन सजा हो सके।