कोडरमा : डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप रविवार को वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान अजय कुमार (23) और घायल की पहचान आर्यन कुमार (16) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मोटर साइकिल से डोमचांच से तिलैया की तरफ आ रहे थे। वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है।