RANCHI : कांके थाना पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद की हैं। बताया गया कि आरोपी इन बाइकों की चोरी कर उन्हें कोयला माफियाओं के पास बेच देता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग इलाके में चोरी की बाइक के साथ घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार होने में सफल रहे।

पूछताछ में हुए कई खुलासे
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क रांची समेत आसपास के जिलों तक फैला हुआ है। आरोपी लंबे समय से इस अवैध काम में लिप्त था और सस्ते दामों पर बाइक बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था। फिलहाल पुलिस फरार साथियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।