Home » कम संख्या ने डाला चिंता में, अब अभियान चलाकर कॉलेजों में कराया जाएगा नामांकन

कम संख्या ने डाला चिंता में, अब अभियान चलाकर कॉलेजों में कराया जाएगा नामांकन

by Rakesh Pandey
Undergraduate Academic Session
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची :  Binod Bihari mahto koylanchal University : झारखंड में अब स्नातक स्तर के कॉलेजों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गई है। वर्तमान शैक्षिणक सत्र की बात करें तो नामी-गिरामी कॉलेजों के अलावा राज्य में कई कॉलेज ऐसे हैं जहां स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए छात्र नहीं मिल रहे हैं। विभिन्न कॉलेजों के प्रबंधन के लिए यह चिंताका विषय बन गया है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBKMU) के अधीन धनबाद और बोकारो जिला के कालेजों में स्नातक में नामांकन की स्थिति भी ठीक नहीं है।

BBKMU के कॉलेजों में चलेगा नामांकन अभियान

स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के नामांकन की संख्या बढ़ाने को लेकर अब है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBKMU) ने विशेष अभियान की शुरूआत कर भी दी है। इस विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कालेजों में अब भी 20 हजार से अधिक सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं। यह अभियान आगामी 20 अगस्त तक चलेगा। इस नामांकन अभियान को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सभी कालेजों को आदेश-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

Binod Bihari mahto koylanchal University : सूची में चयनित छात्रों के लिए एक और मौका

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBKMU) के कालेजों में 20 हजार से अधिक सीटें रिक्त रहने के कारण के बारे में जानकारी ली गई तो विश्वविद्यालय की ओर से ने बताया गया कि नामांकन के लिए तीन बार चांसलर पोर्टल खोला गया था। और हर बार तीन-तीन चयन सूची जारी की गई।

चयनित आवेदकों को समय निर्धारित करते हुए अपने कालेजों में जाकर कागजातों को जांच कराने और नामांकन लेने का आदेश दिया था। बड़ी संख्या में चयन सूची के छात्रों ने नामांकन नहीं लिया। अब इन्हीं छात्रों को नामांकन के लिए मौका दिया जा रहा है।

Binod Bihari mahto koylanchal University : बताना होगा क्यों नहीं लिया नामांकन

BBMKU ने विशेष अभियान के तहत नामांकन लेने वालों के लिए एक फारर्मेट जारी दिया है। इसमें उन्हें अपने बारे में सभी प्रकार की जानकारी भरने के साथ ही आवेदन फार्म संख्या, चयन सूची से संबंधित विवरण और निर्धारित समय पर नामांकन नहीं ले पाने का कारण देना है।

विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि यदि विशेष अभियान के तहत प्राप्त आवेदन की संख्या रिक्त सीटों से अधिक होती है तो महाविद्यालय आवेदकों की सूची तैयार कर विवि नामांकन सेल को उपलब्ध कराएगी और इसके बाद सेल उन छात्रों की सूची जारी करेगी जिनका नामांकन लेना है।

Related Articles