RANCHI: अगर आप भी बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनाने को लेकर परेशान रहते है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। रांची नगर निगम ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। जिसके तहत आपको घर बैठे ही बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट मिल जाएगा। वहीं इसके लिए नगर निगम का चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए बस संबंधित हॉस्पिटल से ही आनलाइन आवेदन कर देना होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट सीधे आपको ईमेल पर मिल जाएगा।
परेशानी से बचाने को उठाया कदम
नगर प्रशासक सुशांत गौरव की माने तो नई व्यवस्था का उद्देश्य लोगों को बेवजह कार्यालय चक्कर से मुक्त करना और सेवा को पूरी तरह डिजिटल व पारदर्शी बनाना है। उन्होंने बताया कि अब न तो लाइन में लगने की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए निगम कार्यालय पहुंचने की। पूरी प्रक्रिया घर बैठे आराम से पूरी की जा सकेगी।
लंबित मामलों को निपटाना प्राथमिकता
प्रशासक ने बताया कि शहर के लोगों को समय पर सेवा देना ही हमारी प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रत्येक आवेदन को जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि लोगों को बिना देरी सर्टिफिकेट मिल सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमारा लक्ष्य सभी पुराने लंबित मामलों को खत्म कर सिर्फ चालू आवेदनों को प्रक्रिया में रखना है। जिससे संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली तेज हो सकेगी।
राइट टू सर्विस एक्ट को किया जा रहा फालो
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि अब यह सुनिश्चित किया गया है कि राइट टू सर्विस एक्ट के तहत शहर के लोगों को तय समयसीमा के भीतर सेवा मिले। प्रशासन का मानना है कि यदि रजिस्ट्रेशन समय पर किया जाए तो किसी भी मामले में देरी नहीं होगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जन्म या मृत्यु की घटना का रजिस्ट्रेशन 21 दिनों के भीतर करा ले।
बिचौलियों से रहें सावधान
प्रशासक ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे किसी भी तरह के बिचौलियों से सावधान रहे। अगर नगर निगम में आवेदन कर रहे है तो सभी जरूरी दस्तावेज ठीक से अटैच करें। गलत या अधूरे दस्तावेज के कारण प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा शहर के सभी अस्पतालों से भी अनुरोध किया गया है कि वे जन्म और मृत्यु से संबंधित डेटा सही समय पर और बिल्कुल सटीक दर्ज करें। जिससे कि सर्टिफिकेट जारी करने में कोई गड़बड़ी न हो।
READ ALSO: शराब घोटाला में पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी को एसीबी का नोटिस, गुरुवार को होगी पूछताछ

