Home » पंजाब में बीजेपी को लगा झटका, चुनाव से पहले सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा!

पंजाब में बीजेपी को लगा झटका, चुनाव से पहले सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा!

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़ : पंजाब में भाजपा को झटका लगा है! उसके बड़े नेता सुनील जाखड़ के पार्टी से इस्तीफा देने की खबर आ रही है, हालांकि भाजपा ने जाखड़ के इस्तीफे की खबर को झूठा बताया है। पंजाब में बीजेपी के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि जाखड़ पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के रूप में वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। वहीं उनके इस्तीफे की खबर विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा दुष्प्रचार है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।

इससे पहले खबर आई थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सुनील जाखड़ ने पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. एक साल पहले ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी। सूत्रों ने ये भी बताया था कि आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। सुनील जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। अभी उन्होंने इस्तीफा देने को लेकर चुप्पी साध रखी है।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुनील जाखड़ को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी। वहीं जाखड़ इससे पहले कांग्रेस में थे, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के चलते उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। बात सुनील जाखड़ के राजनीतिक जीवन की करें तो वो दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर से सांसद भी रह चुके हैं। सुनील जाखड़ ने 2021 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी संभाला है। वहीं खबर मिली है कि सुनील जाखड़ पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी का कारण लोकसभा चुनाव 2024 में रवनीत सिंह बिट्टू को करारी हार मिली थी। उसके बावजूद बिट्टू को केंद्रीय मंत्री बनाया गया और राजस्थान से राज्यसभा भी भेजा गया।

वहीं ये भी बताया जा रहा है कि सुनील जाखड़ 10 जुलाई के बाद से पार्टी की प्रदेश इकाई की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए। वह प्रदेश बीजेपी सदस्यता अभियान में भी शामिल नहीं हुए। साथ ही ये भी बता दें कि इस साल पंजाब में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोई सीट नहीं मिली और उपचुनाव में भी पार्टी हार गई।

Read Also- Tirupati Controversy: पवन कल्याण ने मंदिर की सीढ़ियों पर लगाया झाड़ू, फिर हल्दी और सिंदूर से की शुद्धि

Related Articles