नई दिल्लीः Delhi Assembly Election: दिल्ली में इन दिनों बारिश और घने कोहरे ने इलाके में ठिठुरन पैदा कर दी है, लेकिन दिल्ली की राजनीति में गरमाहट बढ़ी हुई है। दिल्ली में फरवरी से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आते ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।
पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की और अब उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर टिप्पणी की है। इन दोनों ही बयान के बाद वे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रडार पर आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर अपमानजनक टिप्पणी की है।
क्या कहा बीजेपी नेता ने आतिशी के बारे में
5 जनवरी, रविवार को रोहिणी में आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ में बिधूड़ी ने कहा कि ‘दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लेना से सिंह हो गईं। अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गईं भइया। नाम बदल दिया। केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। मार्लेना ने नाम बदल दिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई। ये इनका चरित्र है’।
उनके बड़बोले बयान यहीं नहीं थमे, आगे उन्होंने कहा कि ‘इन्हीं मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की माफी के लिए याचिका दायर की थी’।
केजरीवाल ने दिया बिधुड़ी के जवाब
इसके जवाब में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिधूड़ी का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी’।
आतिशी ने भी किया पलटवार, मुहतोड़ जवाब देगी दिल्ली की जनता
केजरीवाल के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का भी बयान आया और पहले तो उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी बताया और फिर कहा कि ‘ये डरावना है कि दिल्ली में कानून और व्यवस्था की समस्या बीजेपी सरकार के अधीन है। अगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ऐसी अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो पार्टी महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराएगी? केवल कालकाजी ही नहीं, मुझे यकीन है कि दिल्ली के सभी मतदाता रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान का मुंहतोड़ जवाब देंगें’।
प्रियंका गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता और दिल्ली के कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं, कि ‘कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे’।
इसके बाद आप और कांग्रेस नेताओं ने उनकी खूब आलोचना की थी।