Home » BJP Leader Murder : होली की रात भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

BJP Leader Murder : होली की रात भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले में होली की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके पड़ोसी पर है, जिससे उसका जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की पूरी वारदात घटना सोनीपत के सदर थाना गोहाना क्षेत्र के जवाहरा गांव की है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र जवाहरा ने गांव में अपनी बुआ के नाम से जमीन खरीदी थी। इसी को लेकर पड़ोसी के साथ उसका विवाद था। हमलावर ने सुरेंद्र को पहले ही धमकी दी थी कि वह इस जमीन पर कदम न रखें। बावजूद इसके, जब सुरेंद्र ने होली के दिन जमीन की जुताई कराई, तो गुस्साए पड़ोसी ने रात में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने एक गोली सुरेंद्र के माथे में और दूसरी पेट में दागी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस की जांच जारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां भेज दिया गया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Read also – Mango Flyover: नेशनल हाईवे पर ही होगा यात्री बसों का ठहराव, डिमना रोड पर ब्लू बेल्स से मानगो चौक तक ट्रैफिक होगा वन वे

Related Articles