रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन गुरुवार को भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। भाजपा विधायकों ने दिव्यांग पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और वेल में पहुंचकर नारेबाजी की। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को बाधित कर दिया गया, जिससे स्पीकर को बार-बार विधायकों को समझाने की कोशिश करनी पड़ी। स्पीकर ने कहा, “आप सदन को बाधित करेंगे और सवाल का जवाब भी लेंगे, यह संभव नहीं है।” इसके बाद भाजपा विधायकों ने हंगामा बढ़ाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा में आज विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने ‘मंईयां योजना’ की तर्ज पर सहिया और रसोईया को 2500 रुपये मानदेय देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस कदम से इन कर्मचारियों की मेहनत का सही मूल्य मिलेगा।
असम के सीएम को बना दीजिए नेता प्रतिपक्ष
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने आज भाजपा पर जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा अब उनकी बात मानने लगी है। हमने कहा नेता प्रतिपक्ष चुनिए। वह नेता प्रतिपक्ष चुनने जा रही है। किसी ने सवाल किया कि आप बताइए भाजपा नेता प्रतिपक्ष किसको बनाए। इस पर इरफान अंसारी ने जवाब दिया कि वह चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाए। उन्हें भाजपा नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए तो असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को बना दे।
बोकारो डीसी की कार्यशैली पर उठाए सवाल
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक जयराम महतो ने बोकारो डीसी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। जयराम महतो ने कहा कि इन दिनों ब्यूरोक्रेट्स को ठीक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक ही ब्यूरोक्रेट्स की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष ही ऐसा कर रहा है तो समझिए कि ब्यूरोक्रेट्स बेलगाम हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को कुछ न कुछ कदम उठाने ही होंगे।
आज चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष
सूत्र बताते हैं कि आज विधायक दल की मीटिंग होने जा रही है। जल्द ही भाजपा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लेगी। भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं। पार्टी चाहे तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना दे। उन्होंने कहा कि सभी की इच्छा होती है वह भी पार्टी कार्यालय में अपनी इच्छा प्रकट करने आए हैं।