सेंट्रल डेस्क : BJP Sadasyata Abhiyan : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस वर्ष 10 करोड़ लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता दिलाई गई। बीजेपी के अनुसार यह एकमात्र लोकतांत्रिक दल है।
BJP Sadasyata Abhiyan : महिलाओं को दी जाए प्राथमिकता
भाजपा ने सदस्यता अभियान पर इस बात पर जोर दिया कि इस बार पार्टी की सदस्यता में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही सदस्यता अभियान के अंतर्गत महिलाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने एवं सांसद-विधायक के चुनाव के लिए प्रोत्साहित करने और विजयी बनाने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आएं।
BJP Sadasyata Abhiyan : सदस्यता अभियान को लेकर दिए गए यह निर्देश
पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि पार्टी में ऐसे लोगों को जोड़ा जाए, जो अधिक से अधिक महिलाओं को सांसद- विधायक बनाने के लिए अग्रसर हों। पार्टी में 18 से 25 आयुवर्ग के युवाओं को जोड़ने की बात कही गई। साथ ही एससी- एसटी समुदाय के युवाओं को भी पार्टी में सदस्यता दिलाने की बात की गई। दिशा- निर्देश को स्पष्ट करते हुए, सबसे कमजोर बूथों पर सबसे पहले सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्देश भी प्रधानमंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं को दिया गया।
BJP Sadasyata Abhiyan : पार्टी में सदस्यता बढ़ाने का श्रेय अमित शाह को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के संबंध में अति उत्साहवर्धक बातें कहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा में लोगों की सदस्यता बढ़ाने में अमित शाह का महत्वपूर्ण योगदान बताया।
BJP Sadasyata Abhiyan : पहली बार बने थे 11 करोड़ सदस्य
पहली बार 2015 में भाजपा में 11 करोड लोगों ने सदस्यता ग्रहण की थी। इस बार भी 10 करोड़ से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
BJP Sadasyata Abhiyan : क्या है सदस्यता अभियान
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किया गया, यह सदस्यता अभियान, उन सभी लोगों के लिए है, जो पहले से बीजेपी के सदस्य हैं अथवा जो नए लोग बीजेपी में सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक हैं। जो लोग पहले से बीजेपी के सदस्य हैं उन्हें भी प्रत्येक 6 वर्ष में दोबारा सदस्यता ग्रहण करनी होगी।
BJP Sadasyata Abhiyan : सदस्यता के डिजिटलीकरण पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अन्य प्रमुख नेताओं ने भी डिजिटल नवाचार पर जोर दिया। इस बार लोगों को डिजिटली सदस्य बनाने की ओर कदम उठाया गया। फोन पर एक मिस्ड कॉल देकर भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है। इसका प्रारंभ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिस्ड कॉल द्वारा सदस्यता ग्रहण करने से की।
Read Also-Arjun Munda : जनता के सुझावों का धर्मग्रंथ की तरह पांच वर्ष तक करेंगे पालन : अर्जुन मुंडा