रांची: मोरहाबादी मैदान स्थित बहुउद्देशीय स्टेज को ध्वस्त किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस निर्णय को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की धरोहरों को मिटाने की साजिश करार दिया। प्रतुल ने सवाल किया कि आखिर हेमंत सरकार ने करोड़ों की लागत से बने उस मंच को क्यों गिराया, जिसका उपयोग गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस समेत अनेक ऐतिहासिक अवसरों पर होता आया है। उन्होंने कहा कि इसी मंच से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो बार शपथ ली थी और स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देते थे।
सरकार ने नहीं दिया ठोस कारण
उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेज को तोड़ने के पीछे सरकार ने कोई ठोस कारण नहीं बताया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह निर्णय राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने जानना चाहा कि किन संगठनों ने इस स्टेज को हटाने की मांग की थी और जब इसका उपयोग नियमित रूप से हो रहा था तो फिर ध्वस्त करने का औचित्य क्या है?
अबुआ सरकार नहीं स्मारक विध्वंसक सरकार
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार के विभाग फंड की कमी का रोना रोते हैं, दूसरी तरफ पहले से मौजूद और उपयोगी संरचनाओं को बिना कारण तोड़ा जा रहा है। उन्होंने इसे अबुआ सरकार नहीं, बल्कि स्मारक विध्वंसक सरकार करार दिया। भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि राज्य सरकार इस निर्णय के पीछे का स्पष्ट कारण सार्वजनिक करे और जवाब दे कि जनता के पैसों से निर्मित धरोहरों को ऐसे क्यों नष्ट किया जा रहा है।

