नई दिल्ली : दिल्ली की राजनीति इन दिनों यमुना नदी में उफान मार रही झाग पर चल रही है। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जान से मारना चाहती है। आप नेताओं का दावा है कि 25 अक्टूबर को दिल्ली के विकासपुरी में केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर हमला किया गया था।
सीएम आतिशी का कहना है कि जब कोर्ट ने केजरीवाल को फर्जी केस में रिहा कर दिया तो बीजेपी अपने गुंडों को भेजकर केजरीवाल को मारना चाहती है। इस पर बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि दिल्ली की आम जनता उनसे पानी की समस्या की शिकायत करने गई थी।
आप ने X पर किया पोस्ट
इस दावे को साबित करने के लिए आप (आम आदमी पार्टी) ने अपने एक्स हैंडल से एक तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें एक व्यक्ति को लाल घेरे में चिह्नित करते हुए कहा जा रहा है कि विकासपुरी में बीजेपी युवा मोर्चा के गुंडों ने हमला किया था। इस वीडियो के साथ रोहित सेहरावत नाम के युवक का प्रोफाइल भी टैग है। वह व्यक्ति दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है।
दिल्ली की सीएम आथिशी का बयान
हालांकि ‘आप’ ने हमले की कोई तस्वीर अब तक शेयर नहीं की है, जिससे उनका दावा साबित हो सके। रात को सीएम आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कथित घटना को चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि बीजेपी को पता है कि वो दिल्ली में ‘आप’ को नहीं हरा सकती, इसलिए वो लोग गंदी राजनीति पर उतर आए हैं और केजरीवाल पर हमला कर रहे हैं।
आगे आतिशी ने कहा कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता माला पहनाने के लिए सामने आए और केजरीवाल के खिलाफ नारा लगाने लगे औऱ फिर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में केजरीवाल को कुछ भी हो सकता था। अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास हथियार होते, तो केजरीवाल की जान भी जा सकती थी। ये साफ है कि हमला बीजेपी की ओर से हुआ है। बीजेपी ने पहले भी हमले कराए हैं और एक बार भी दिल्ली पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
आगे आतिशी ने कहा कि अगर केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो दिल्ली की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इसी चुनाव को लेकर ‘आप’ अपने विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर रही है।
जनता आप से सवाल पूछ रही हैः बीजेपी
इन गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है। यह जनविरोध है, जो चुनाव प्रचार शुरू होने पर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आज विकासपुरी में वहीं की स्थानीय जनता गंदे पानी की शिकायत करने गई थी। जनता ने केजरीवाल को वही गंदा पानी पीने को कहा, इस पर केजरीवाल बौखला गए और पूरे घटनाक्रम को हमला करार दे दिया। आगे सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को बिजली, पानी और सड़क के नाम पर ठगा है। दिल्ली की जनता ‘आप’ से सवाल पूछ रही है।
बीजेपी ने कहा जब जनता उनसे सवाल पूछ रही है, तो उसे बीजेपी का हमला बताकर अपनी खीझ उतार रहे हैं। लेकिन केजरीवाल को जवाब देना ही पड़ेगा कि दिल्ली की जनता के साथ धोखा क्यों किया।