नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वह जो वादे करते हैं, उन्हें कभी पूरा नहीं करते।
बीजेपी का संकल्प पत्र वादों को पूरा करने का दस्तावेज: शाह
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र जनता से किए गए वादों को पूरा करने का प्रतिबद्ध दस्तावेज है, और यह किसी भी तरह की झूठी उम्मीदें देने के बजाय काम करने के लिए है। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प पत्र उन चीजों पर आधारित है जो हम दिल्ली के लोगों के लिए कर सकते हैं। यह उन झूठे वादों के बारे में नहीं है जो केजरीवाल जैसे नेता करते हैं और फिर उन्हें निभाने में असफल रहते हैं।”
संकल्प पत्र में 1 लाख 8 हजार सुझावों को शामिल किया
अमित शाह ने इस दौरान यह भी बताया कि बीजेपी ने दिल्ली के सभी वर्गों से जुड़े लोगों के सुझावों को लेकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विभिन्न समूहों, जैसे युवा, महिलाएं, और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों से मिलकर एक व्यापक योजना बनाई है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र में 1 लाख 8 हजार सुझावों को शामिल किया गया है और कुल 62 प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई है। बीजेपी का संकल्प पत्र पूरी दिल्ली की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
51 करोड़ रुपये बंगले को लेकर जनता पूछ रही सवाल
अमित शाह ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह हमेशा बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगला नहीं लेंगे, लेकिन फिर उन्होंने 51 करोड़ रुपये उस बंगले की सजावट पर खर्च कर दिए। दिल्ली की जनता इस सवाल का जवाब मांग रही है।” शाह ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोल दीं, जबकि उन्होंने वादा किया था कि वह इन स्थानों को नहीं छेड़ेंगे।
केजरीवाल ने नहीं उठाया ठोस कदम, करते रहे प्रेस कांफ्रेंस
शाह ने आगे कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर देंगे और उसमें डुबकी लगाएंगे, लेकिन आज भी यमुना का वही हाल है। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केजरीवाल ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वह सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस करते रहे।”
बोले शाह-सफाई से झूठ बोलते हैं केजरीवाल
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने पहले खुद को पाक-साफ बताया था, लेकिन अब वह बेल पर बाहर हैं और उनके खिलाफ मामले अभी भी अदालत में हैं। शाह ने कहा, “मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी इतना सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा।” उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में गिरावट का भी उल्लेख किया और सवाल किया कि केजरीवाल ने जो वादा किया था कि वह दलितों को उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, वह क्यों नहीं पूरा हुआ।
नकारात्मक प्रचार पर AAP पर हमला
अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव में नकारात्मक प्रचार करने के लिए व्हाट्सएप कॉल का सहारा लिया है। उन्होंने कहा, “AAP के लोग लोगों को फर्जी कॉल कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि बीजेपी गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर देगी।” शाह ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद कोई भी गरीब कल्याण योजना बंद नहीं की जाएगी।