Home » Khunti Dead Body Found : खूंटी में गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे बंदगांव के युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Khunti Dead Body Found : खूंटी में गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे बंदगांव के युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी (झारखंड) : खूंटी-चाईबासा रोड पर रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमरजीत चम्पिया के रूप में हुई है, जो पश्चिमी सिंहभूम जिला (चाईबासा) के बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित महरौड़ा गांव का निवासी बताया गया है।

घटनास्थल और शव की स्थिति

पुलिस ने शव खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा में स्थित दीप मुंडा होटल के सामने, एनएच 75 के पास बरामद किया। मृतक के माथे पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं और घटनास्थल पर काफी खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मोबाइल से हुई पहचान

घटनास्थल पर पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला। पुलिस ने मोबाइल का सिम कार्ड निकालकर दूसरे फोन में लगाया। इस तरह मृतक के परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों ने फोन पर मृतक का नाम अमरजीत चम्पिया बताया।

परिजनों ने दी यह जानकारी

परिजनों ने बताया कि वर्तमान में अमरजीत खूंटी जिले की बारूडीह पंचायत स्थित अनिगड़ा पीड़ीटोली में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने रिश्तेदारों के घर में रह रहा था। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि हत्या के कारण और अपराधी का पता लगाया जा सके।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों से पूछताछ की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हम हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।”

मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ

पुलिस अमरजीत की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से हत्या के कारणों और अपराधी का पता चल सकेगा। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या अमरजीत का इस मामले से पहले कोई विवाद था या फिर कोई पुराना मामला इससे जुड़ा हो सकता है। यह भी देखने वाली बात होगी कि अमरजीत की गर्लफ्रेंड की भूमिका क्या थी।

Related Articles