Bokaro : बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में आमताल काशी झरिया गांव में स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बदमाशों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। असामाजिक तत्वों ने गुरुकुल में आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में तीन बस और टाटा मैजिक वाहन जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाहर से बंद कर दिए गए थे कमरों के दरवाजे
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया था। इसके अलावा कई कमरों के दरवाजे भी बंद कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी स्कूल के कर्मचारी और चौकीदार अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। चौकीदार का कहना है कि जब उन्हें कुछ संदिग्ध मामला लगा तो बाहर झांक कर देखा। चौकीदार ने बताया कि बाहर आग लगी हुई थी। जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद है। इस पर उसने शोर मचाया। इसके बाद हॉस्टल में रह रहे बच्चे आए और उन्होंने दरवाजा खोला।
अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने बुझाई आग
आगजनी करने से पहले सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी गई थीं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझाई जाती। तब तक सारे वाहन जलकर राख हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

