Home » Bokaro News : बोकारो में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्ती, स्कूल वैन से लेकर बाइकों तक 20 वाहन सीज

Bokaro News : बोकारो में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्ती, स्कूल वैन से लेकर बाइकों तक 20 वाहन सीज

by Rakesh Pandey
bokaro-road-safety-campaign-schools-traffic-fine-juvenile-action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो (झारखंड): बोकारो जिले में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ बुधवार को स्कूलों के समीप विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह सड़क सुरक्षा अभियान चिन्मया विद्यालय, अयप्पा स्कूल और जीजीपीएस, सेक्टर-5 के आस-पास के क्षेत्रों में केंद्रित रहा, जहां स्कूल टाइम के दौरान ट्रैफिक की लापरवाही आम देखी जाती है।

नाबालिग चालकों के खिलाफ कार्रवाई, वाहन जब्त

इस अभियान में 9 ऐसे दोपहिया वाहन पकड़े गए, जिन्हें नाबालिग छात्र चला रहे थे। सभी वाहनों को जब्त कर यातायात थाना में सुरक्षित रखा गया है और कोर्ट में अभियोजन रिपोर्ट भेजने की तैयारी की गई है। इसके अलावा परिवारों और स्कूल प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है कि वे ट्रैफिक नियमों को हल्के में न लें।

Bokaro Traffic Fine News: 50,600 का चालान, 20 वाहन जब्त

सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान कुल 20 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट व वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने, वैध बीमा या काले शीशे होने जैसे गंभीर उल्लंघन पाए गए। इसके कारण 50,600 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, स्कूल वैन और ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर भी कार्रवाई की गई।

डीसी-एसपी के निर्देश पर चला अभियान

यह अभियान डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर चलाया गया। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा और यातायात डीएसपी विद्याशंकर ने नेतृत्व किया। उनके साथ थाना प्रभारी नितिश कुमार और यातायात थाना की विशेष टीम भी मौजूद रही।

Bokaro Road Safety Awareness: प्रशासन ने की अपील

बोकारो प्रशासन ने इस अभियान को जनहित में उठाया गया एक जरूरी कदम बताया और लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि अभिभावक नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें और स्कूली वाहनों की निगरानी करें।

Read Also- Gorakhpur News: ट्रैफिक नियमों में बदलाव, 10 मार्च से लागू होगी पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता

Related Articles

Leave a Comment