Home » बोकारो इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना से मच गई अफरातफरी, स्थिति पूरी तरह नियंत्रित

बोकारो इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना से मच गई अफरातफरी, स्थिति पूरी तरह नियंत्रित

by The Photon News Desk
Bokaro steel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो/Bokaro steel: बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रिसाव होने की सूचना से पूरे प्लांट में अफरातफरी मच गई। प्रबंधन को जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर तत्काल कर्मचारियों को वह इलाका छोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके बाद संयंत्र में काम कर रहे हजारों की संख्या में कर्मचारी प्लांट से बाहर निकल गए। बताया गया कि गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के समीप आग लगने से धुआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी। चूंकि आग लगने की घटना मिक्स्ड गैस पाइपलाइन के समीप हुई थी, इस वजह से कर्मचारियों को इलाका छोड़ने का निर्देश दिया गया।

प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें शनिवार सुबह से मेंटेनस का काम चल रहा था। इस वजह से पाइपलाइन बंद थी और इसमें कोई गैस नहीं थी। मरम्मत कार्य को लेकर कंपसनेटर भी बदलना था, जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था।

वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेप्था और सल्फर गैस, जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुआं निकलने लगा। जो पाइपलाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया, इस कारण थोड़े समय के लिए अफरातफरी मच गई। हालांकि, तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। घटना के दो घंटे के अंदर स्थिति को सामान्य कर लिया गया। सूचना स्वयं अधिशासी निदेशक संकार्य वीरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के कारणों व हुए नुकसान की जांच चल रही है।

बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज बोकारो इस्पात संयंत्र में धुंआ के संपर्क में आए कुल 21 कर्मचारी है। जिनमें कुछ संविदा कर्मी भी शामिल है, उन्हें एहतियात के तौर पर ऑब्ज़र्वेशन हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति सामान्य और स्टेबल है और चिकित्सक लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

READ ALSO : पश्चिम बंगाल में NIA टीम पर हमला, एक अधिकारी घायल, बम ब्लास्ट मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी टीम

Related Articles