Bokaro (Jharkhand) : झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप–1 में अचानक इलेक्ट्रिकल फ्लैश हो गया। इससे कहां कार्यरत दो कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद दोनों को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना स्टील मेल्टिंग शॉप–1 के एरिया रिपेयर शॉप में हुई। काम के दौरान अचानक बिजली के संपर्क में आने से तेज फ्लैश हुआ। बीएसएल कर्मी देवब्रत यादव (36) और एक ठेका मजदूर शक्तिपद कुमार बाउरी गंभीर रूप से फ्लैश की चपेट में आ गए। दोनों के हाथ और चेहरे पर जख्म आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हादसे के समय मरम्मत कार्य चल रहा था। अचानक यह हादसा हुआ। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और प्रबंधन ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए बीजीएच पहुंचाया।
इंडस्ट्रियल सेफ्टी पर सवाल, उपायुक्त ने मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट
इस हादसे के बाद एक बार फिर बीएसएल में औद्योगिक सुरक्षा (इंडस्ट्रियल सेफ्टी) के मानकों को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा ने एसडीओ चास प्रांजल ढांडा को तत्काल निर्देश दिया है कि वे बीएसएल प्रबंधन से घटना की विस्तृत रिपोर्ट अविलंब प्राप्त करें और प्रशासन को प्रतिवेदन सौंपें।
उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, बीएसएल प्रबंधन ने अपने स्तर पर भी घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।


