मुंबई : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को मंगलवार तड़के 4.45 बजे गोली लग गई। उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सूत्रों के अनुसार गोली लगने की वजह से वह घायल हो गए हैं। उन्हें अपनी ही बंदूक से पैर में गोली लगी है। सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे उसी दौरान गलती से गोली चल गई । एक्टर अभी CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं। खतरे की कोई बात नहीं है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बंदूक की सफाई करते वक्त गलती से फायर होने की वजह से गोली लगी है।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने उनकी गोली लगने की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘गोविंदा कोलकाता के लिए निकल रहे थे। उस वक्त वो अपनी लाइसेंस वाली रिवॉल्वर को साफ कर ड्रॉअर में रख रहे थें। गन उनके हाथ से स्लीप कर गई, और गोली चल गई जो उनके पैर पर लग गई। डाक्टर ने बुलेट निकाल दिया है। अब उनकी स्थिति बेहतर है, फिलहाल वो अस्पताल में हैं।’
गोविंदा ने अस्पताल से अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘आप लोग का आशीर्वाद से, मां-बाप के आशीर्वाद से मैं बिल्कुल ठीक हूं। गोली लगी थी, जो निकाल दी गई है। मैं अस्पताल के डॉक्टर अग्रवाल और अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देता हूं।’