Home » इन फिल्मों ने पहले दिन उड़ाए बॉक्स ऑफिस के परखच्चे, टॉप 10 में 3 शाहरुख तो 2 सलमान खान की फिल्में

इन फिल्मों ने पहले दिन उड़ाए बॉक्स ऑफिस के परखच्चे, टॉप 10 में 3 शाहरुख तो 2 सलमान खान की फिल्में

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ये साल सिनेमा के लिए एवरेज साबित हुआ. इस साल चुनिंदा फिल्मों ने ही दर्शकों के दिलों पर राज किया. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ ही फिल्में चल पाईं.  ‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्मों ने जहां पैसे छापे तो ‘लापता लेडीज’ और ’12th फेल’ जैसी फिल्में दिल जीत गईं. वैसे आने वाले दिनों में ‘जिगरा’, ‘मार्टिन’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में रिलीज होंगी, जिससे दर्शकों को उम्मीदें हैं. खैर इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने पहले दिन सबसे अधिक कमाई की. इस लिस्ट में 3 फिल्में शाहरुख खान की हैं तो 2 फिल्में सलमान खान और एक फिल्म आमिर खान की है.

Shahrukh Khan films
Bollywood Films Box Office Collection

जवान:  साल 2023 में शाहरुख खान का कैमबैक हुआ. शाहरुख की कुल तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से दो ने जबरदस्त कमाई की. फिल्म जवान एक पैन इंडिया फिल्म थी, जो सितंबर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग की थी. 

पठान: बॉलीवुड के इतिहास में दूसरे नंबर की ओपनिंग लेने वाली फिल्म पठान है, जो बीते साल जनवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 55 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग ली थी. फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे.

Rabir Kapoor Films
Ranbir Kapoor Films Details

एनिमल: साल 2023 के दिसंबर में रिलीज हुई एनिमल पर काफी बहस देखने को मिली थी. हालांकि तीखी बहस के बाद भी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से अधिक कमा गई. फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 54.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ही रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल नजर आए थे.

केजीएफ चैप्टर 2: सबसे बड़ी ओपनिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 है. फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. इस फिल्म में यश के साथ ही संजय दत्त और रवीना टंडन नजर आए थे. फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए दर्शक बेताब हैं.

स्त्री 2: पहले दिन स्त्री 2 ने 51.8 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग की. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में दिखे थे. फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए. ये फिल्म अब भी सिनेमाघरों में टिकी है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के पार हो चुका है.

वॉर:  यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर ने पहले दिन 51.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को टक्कर देते दिखे थे. वॉर के बाद फैन्स को वॉर 2 का इंतजार है, जिसका शूट फिलहाल में जारी है.

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी लेकिन फिल्म का बज इतना स्ट्रॉन्ग था कि पहले दिन इसने 50.75 करोड़ रुपये नेट कमाए थे. आमिर खान ने इस फिल्म के अच्छे न बनने की जिम्मेदारी खुद ली थी.

टाइगर 3: YRF यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली फिल्म ‘टाइगर’ की तीसरी किश्त भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद टाइगर 3 से दर्शकों को उम्मीदे थीं, लेकिन बात नहीं बनी. इस फिल्म में बतौर पठान, शाहरुख खान भी दिखे थे. लेकिन फिर भी फिल्म कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. पहले दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग की थी.

हैप्पी न्यू ईयर: टॉप 10 ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की ये तीसरी फिल्म है. हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 42.62 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवान शाह और सोनू सूद नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

भारत: इस लिस्ट में सलमान खान की ये दूसरी फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन 42.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में सलमान खान अलग अलग लुक्स में नजर आए थे. सलमान और कटरीना की जोड़ी को भी दर्शकों ने पसंद किया था. वहीं दिशा पाटनी के साथ सलमान का गाना स्लो मोशन काफी हिट हुआ था.

(डाटा सोर्स- सैकनिक)

Box Office collection 2024
Bollywood Box Office Data 2024

Related Articles