Home » युद्ध में अमेरिका की इंट्री, सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के ठिकानों पर बमबारी

युद्ध में अमेरिका की इंट्री, सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के ठिकानों पर बमबारी

by Rakesh Pandey
सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के ठिकानों पर बमबारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: हमास इस्राराइल युद्ध में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है। शुक्रवार को अमेरिकी सेना ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों पर सैन्य कार्रवाई की। इसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।

सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के ठिकानों पर बमबारी

अमेरिकी रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) लॉयड जे. ऑस्टिन ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कहा कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में दो ठिकानों पर कार्रवाई की है, ये संगठन ईरान के इस्लामिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि इन संगठनों ने अमेरिकी सैनिकों पर बीते दिनों में कई असफल हमले किए हैं, इसलिए सेना ने उन पर यह जवाबी कार्रवाई की है। यह आगे भी जारी रहेगी।

हमले में घायल हुए थे 21 सैनिक
विदित हो कि पिछले दिनों अमेरिकी सेना के ठिकानों पर ईरान समर्थित इन आतंकियों के हमले में शेल्टर लेते समय एक अमेरिकी ठेकेदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई, साथ ही इस हमले में 21 अमेरिकी सैनिक मामूली रूप से घायल हो गये थे हालांकि अब वे सभी वापस ड्यूटी पर लौट आए हैं। इसके बाद ही यह कार्रवाई हुई है।

इस्राराइल का दावा हमास के 5 कमांडरों को मार गिराया
वहीं दूसरी ओर इस्राराइल सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड भी शामिल है। वो इस्राराइल पर हमले करने वाले हमास के पॉलिटिकल विंग के लीडर याह्या सिनवार के साथ मिलकर काम करता था।

हमास ने कहा-हमले में 50 बंधक मारे गए
दूसरी तरफ, हमास ने दावा किया है कि इस्राराइल हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई। है। दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाके 200 से 250 इस्राराइल और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इनमें से अब तक 4 बंधकों को रिहा किया गया है।

READ ALSO : अब देश के दुर्गम इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टेक्नोलॉजी से कनेक्ट करेगा ‘जियो स्पेस फाइबर’

Related Articles