Home » BPSC: बीपीएससी चेयरमैन का बड़ा बयान, जनवरी में ही जारी हो जाएगा 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम

BPSC: बीपीएससी चेयरमैन का बड़ा बयान, जनवरी में ही जारी हो जाएगा 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम

by Rakesh Pandey
BPSC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने 70वीं पीटी परीक्षा के परिणाम को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट के बाद 2035 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और फिर मुख्य (Mains) परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

22 केंद्रों पर चल रही पुनर्परीक्षा

पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिनमें कुल 5900 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। बीपीएससी ने यह पुनर्परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की है जिनकी परीक्षा पटना के बापू परिसर केंद्र पर पहले रद्द कर दी गई थी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि परीक्षा का आयोजन शांति और बिना किसी व्यवधान के किया जा सके।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा के सुचारु आयोजन के लिए 24 स्थैतिक (Static) दंडाधिकारी सह प्रेक्षकों, 22 जोनल दंडाधिकारियों और उड़न दस्ता टीम को परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया है। इसके अलावा, पटना के डीएम ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा में हस्तक्षेप न कर सके। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर का इस्तेमाल भी किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न हो सके।

परीक्षा के आयोजन में कोई विघ्न नहीं : डीएम

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि “परीक्षा केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय पर पहुंच चुका है। हमें कहीं से भी परीक्षा को डिस्टर्ब करने की कोई सूचना नहीं मिली है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “कई राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन और अभ्यर्थियों के द्वारा धरना दिए जाने की सूचना मिली थी, लेकिन परीक्षा के आयोजन में कोई विघ्न नहीं पड़ा है।”

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी

बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा के लिए इस बार 8200 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। यह आंकड़ा पिछले बार से अधिक है। पटना डीएम ने बांकीपुर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संख्या बीपीएससी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले अभ्यर्थियों की है, और परीक्षा के समाप्त होने के बाद वे यह आंकड़ा सार्वजनिक करेंगे कि कुल कितने अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

2031 पदों पर वैकेंसी

बीपीएससी 70वीं परीक्षा में आयोग द्वारा कुल 2031 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी मानी जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। हालांकि, पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ अनियमितताएं पाई गईं, जिसके कारण वहां की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस रद्द परीक्षा के बाद पुनर्परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

परिणाम के बाद मेन्स परीक्षा की तारीख तय होगी

बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने आगे कहा कि 70वीं पीटी परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें मेन्स परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार की परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और कदाचारमुक्त होगी, और सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस प्रकार, बीपीएससी के द्वारा 70वीं पीटी परीक्षा के आयोजन में सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं, और आयोग की ओर से परिणाम जारी होने के बाद अगले चरण की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।

Read Also- West Bengal Primary Teacher Recruitment Scam : पूर्व शिक्षा मंत्री समेत दो पर साजिश का आरोप, 158 अभ्यर्थी वंचित

Related Articles