Dhanbad: सदर थाना क्षेत्र में दामोदरपुर डैम ग्राउंड में स्थित सरकारी कुआं से शनिवार की शाम एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान गांव के ही विशाल पासवान (25 वर्षीय) के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार सुबह में गांव के लोग जब कुआं में पानी लेने पहुंचे, तो कुंआ में शव देखा, जिसके बाद जानकारी मुखिया सुनिजल हांसदा को दी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुंआ से शव बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अक्सर नशे की हालात में कुआं के पास बैठा रहता था युवक
गांव के उप मुखिया राजेश शर्मा ने बताया कि युवक की बहन की शादी शुक्रवार की रात कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में हुई, तो दूसरी ओर उसका शव कुआं में मिला। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनिजल हांसदा ने बताया कि युवक बगल का ही रहने वाला है। वह अक्सर नशे की हालत में कुआं के पास बैठा रहता था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि घटना के समय भी वह नशे की हालत में कुंआ के पास बैठा होगा और अचानक कुआं में गिरने से उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा- मामले की हो रही है जांच
धनबाद पुलिस के टिंकू कुमार ने बताया कि स्थानीय मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुआं से शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है, जो घटना कैसे हुई।