Home » Building Collapsed Due to Rain: गुजरात में बारिश से गिरी बिल्डिंग, बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की मौत

Building Collapsed Due to Rain: गुजरात में बारिश से गिरी बिल्डिंग, बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की मौत

by Rakesh Pandey
Building Collapsed Due to Rain
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Building Collapsed Due to Rain: पिछले दो दिन से गुजरात में बारिश हो रही है। बारिश से द्वारका के खंभालिया में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इससे एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं सूरत में 24 घंटे में 228 एमएम बारिश हुई है। सड़क पर पानी भरा हुआ है। कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घरों में बारिश का पानी घुस रहा है।

Building Collapsed Due to Rain: छत्तीसगढ़ बारिश ने मचाई तबाही

वहीं छत्तीसगढ़ में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बस्तर इलाके में बारिश के कारण चेकडैम टूट गया है। डैम का पानी शहर में घुस गया है। बारिश से सभी चींज तबाह हो गई है। प्रशासन राहत और बचाव के कार्य कर रही है। सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

Building Collapsed Due to Rain: मध्य प्रदेश की नदियों में पानी का लेवल बढ़ा

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण नदियों और तालाबों में पानी का लेवल बढ़ गया है। इंदिरा सागर, तिघरा, तवा, बरगी जैसे बड़े डैम का पानी तीन से छह फीट ऊपर बह रहा है। एमपी और महाराष्ट्र समेत देश के नौ राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Building Collapsed Due to Rain: उत्तरप्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश

नेपाल से सटे इलाकों में भी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच में बारिश हो रही है। गोरखपुर में राप्ती नदी उफान पर है। उत्तर प्रदेश के नौ जिले बारिश से प्रभावित हैं। नदी के किनारों में बाढ़ का पानी भर गया है। इससे 40 हजार लोग प्रभावित हैं।

 

Read also:- Girl Death After Marriage: प्रेम प्रसंग के बाद गांव के युवक से ही हुआ निकाह, 18 दिनों बाद मौत

Related Articles