Home » जयपुर में चला बुलडोजर, 100 घर और दुकानें ध्वस्त

जयपुर में चला बुलडोजर, 100 घर और दुकानें ध्वस्त

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Bulldozer dismantled 100 Houses in Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण इनदिनों अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में जयपुर में गुरुवार को 100 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इससे पहले भी बुधवार को 140 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया था। जयपुर विकास प्राधिकारण एक सप्ताह से जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है।

Bulldozer dismantled 100 Houses in Jaipur: सात दिन चलेगी कार्रवाई, 691 निर्माण होंगे ध्वस्त

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से की गई कार्रवाई में गुरुवार को 100 से अधिक अवैध निर्माण हटाये गये। इन अवैध निर्माणों में 85 दुकानें और 10 मकान थे जिन्हें प्राधिकरण की टीम की ओर से ध्वस्त कर दिया गया। सात दिनों तक चलने वाली जयपुर विकास प्राधिकारण की कार्रवाई में 691 मकान तोड़ने का लक्ष्य है। इस हिसाब से प्रतिदिन अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Bulldozer dismantled 100 Houses in Jaipur:एक दर्जन घरों पर नहीं चलेगा बुलडोजर

हालांकि हाईकोर्ट ने एक दर्जन लोगों को इस कार्रवाई से राहत दी है। दरअसल, ने याचिकाकर्ताओं के हाईकोर्ट में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाने की मांग की। न्यायाधीश अशोक कुमार जैन की खंडपीठ ने अतिक्रमण के खिलाफ रोक लगायी है। दरअसल जयपुर विकास प्राधिकारण यह साबित नहीं कर पायी कि अतिक्रमण लोगों ने किया है या नहीं। जयपुर विकास प्राधिकारण रिकोर्ड पेश नहीं करने पर कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगायी है। अब सुनवाई पांच मई को होगी।

न्यू सांगानेर रोड को चौड़ा करने की है योजना

एक दर्जन घरों के अलावा बाकी अतिक्रमण पर कार्रवाई जयपुर विकास प्राधिकारण की ओर से जारी रखी जाएगी। जयपुर विकास प्राधिकारण के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने डेढ़ किलोमीटर में 100 अवैध निर्माणों को हटाया जायेगा। लोगों आने-जाने में परेशानी ना हो, इसलिए वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने का निर्देश दिया है। जयपुर के न्यू सांगानेर रोड को चौड़ा करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

26 जून को भी कार्रवाई सुबह से देर शाम तक चली। जयपुर के मानसरोवर एरिया में जयपुर विकास प्राधिकारण की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले जयपुर विकास प्राधिकारण ने मानसरोवर एरिया के हीरापथ न्यू सांगानेर रोड में 250 अतिक्रमण हटाये थे।

Related Articles