Home » Bulldozer Hits Basement: साकची मेन रोड में नक्शा विचलन कर बने तीन बिल्डिंग के बेसमेंट में चला बुलडोजर

Bulldozer Hits Basement: साकची मेन रोड में नक्शा विचलन कर बने तीन बिल्डिंग के बेसमेंट में चला बुलडोजर

by Rakesh Pandey
Bulldozer Hits Basement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Bulldozer Hits Basement: झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम ने सोमवार को साकची एसएनपी एरिया में नक्शा विचलन कर बनी तीन बिल्डिंग के बेसमेंट में बुलडोजर चलाया। तीनों बिल्डिंग के बेसमेंट का मंगलवार से पार्किंग के रूप में इस्तेमाल होगा। टीम पहले होल्डिंग नंबर 111 (मीठी मिर्च) और उससे सटे होल्डिंग नंबर 112 में पहुंची। यहां बेसमेंट को शटर लगाकर बंद रखा गया था।

टीम ने बुलडोजर लगाकर बेसमेंट में जाने के लिए बनी सीढ़ी तोड़ी। इसके साथ ही बिल्डर को बेसमेंट में जाने के लिए रैंप बनाने का निर्देश दिया। बेसमेंट का शटर खुलवाने पर पाया कि पूरा बेसमेंट खाली है और अंदर में स्क्रैपनुमा समान पड़ा हुआ था।

अक्षेस प्रशासन ने बेसमेंट से सामान हटाकर मंगलवार से पार्किंग शुरू करवाने को कहा। इसके बाद टीम होल्डिंग नंबर 104 (टाइटन आइ) बिल्डिंग पहुंची। यहां बेसमेंट में बने रूम, पार्टिशन, ग्लास को तोड़ा. बेसमेंट में रखे चश्मा, लकड़ी के भंडार हटाने का आदेश बिल्डर को दिया। टीम ने लिफ्ट के ठीक बगल से बोर्ड व अन्य सामान हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई अपराह्न साढ़े तीन बजे तक चली।

Bulldozer Hits Basement: काशीडीह में एक व साकची एरिया में दो बिल्डिंग के खिलाफ आज होगी कार्रवाई

बताया जाता है कि नक्शा विचलन कर बेसमेंट में बने कॉमर्शियल गतिविधि को बंद करने और बेसमेंट को पार्किंग के रूप में एरिया को विकसित करने के लिए बुधवार को काशीडीह होल्डिंग नंबर 171 तथा साकची एसएनपी एरिया में होल्डिंग नंबर 76, 53 में कार्रवाई की जाएगी।

 

Read also:- Union Budget 2024: कल पेश होगा आम बजट, जानिए इसमें क्या हो सकता है खास

Related Articles