संबलपुर : ओडिशा के संबलपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। प्राइवेट बस नारिया रानी सड़क से उतरकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई। दुर्घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन कुछ देर तक प्रभावित रहा। दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं। इन्हे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे में बस में मौजूद हेल्पर का पैर कट गया है। घटना संबलपुर के लक्ष्मी डूंगुरी के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
कैसे हुई संबलपुर में सड़क दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर से बरगढ़ जाने के दौरान नारिया रानी बस के ड्राइवर ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो किया। इस वजह से बस सड़क से उतरकर पास के ट्रेन की पटरियों पर जा गिरी। इससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि भीषण दुर्घटना के बावजूद किसी की मौत नहीं हुई। बताया जा रहा कि हादसे के समय बस में दर्जनों की संख्या में लोग सवार थे।
जिस वक्त यह घटना हुई उस समय रेल ट्रैक पर आ रही थी। ट्रेन करीब 800 मीटर दूर रुक गयी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से उतारा। इसके बाद अस्पताल भेजा।
बालासोर की हो सकती थी पुनरावृत्ति
स्थानीय लोगों की संबलपुर की घटना बालासोर ट्रेन हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती थी। जिस वक्त बस रेलवे ट्रैक पर गिरा। उस दौरान ट्रैक पर आ रही ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। इस कारण ट्रेन और बस के बीच भीषण टक्कर होने से बच गया। स्थानीय लोगों की ओर से मामले की जानकारी पुलिस और रेलवे प्रशासन को दी गयी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में पूरा सहयोग किया।