Home » Jharkhand Bus Owner Shot : झारखंड में बस मालिक को मारी गोली, मौत, लूट में हत्या की आशंका

Jharkhand Bus Owner Shot : झारखंड में बस मालिक को मारी गोली, मौत, लूट में हत्या की आशंका

by Rakesh Pandey
firing-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल में सनसनीखेज कांड हो गया, जिसमें बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजमहल थाना क्षेत्र स्थित दहाली गांव के रहने वाले 65 वर्षीय शालिग्राम मंडल की सोमवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालबन गांव के समीप हुई। शालीग्राम मंडल की करीब दर्जनभर बसें हैं, जो तीनपहाड़ से जसीडीह के बीच चलती हैं। तीनपहाड़-बोरियो पथ पर रामचौकी गांव के पास उनका पेट्रोल पंप भी है। प्रत्येक दिन की तरह वह पेट्रोल पंप पर गए, वहां से कल हुई बिक्री का पैसा एकत्र किया। इसके बाद तीनपहाड़ बस स्टैंड पहुंचे। वहां से बस के सेल का पैसा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। लालबन गांव के समीप पीछे से बाइक से पहुंचे अपराधियों ने गोली मार दी और पैसा लेकर फरार हो गए।

गोली लगने के बाद शालिग्राम मंडल गिर गए। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें गिरा देखकर उनके बेटे को फोन कर सूचना दी। इसके बाद स्वजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और खुद घटनास्थल पर पहुंचे। घायल शालिग्राम मंडल को लेकर स्वजन राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिचितों और शुभचिंतकों की भीड़ अनुमंडल अस्पताल में लग गई। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरूख व तालझारी थाना प्रभारी अमर क़ुमार मिंज घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उधर, राजमहल थाना प्रभारी ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

Read Also- Jamshedpur: स्वर्णरेखा नदी से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Related Articles