बिजनेस डेस्क। भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के सह-संस्थापक Binny Bansal ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। Binny Bansal कंपनी का बेहद महत्वपूर्ण पद भी संभाल रहे थे। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह अपने नए वेंचर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। गौरतलब है कि Flipkart के को फाउंडर Binny Bansal ने E-commerce कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिए जाने के फैसले की पुष्टि उन्होंने खुद की है।
नए वेंचर पर ध्यान केंद्रित करना है वजह
बिन्नी बंसल ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह अपने नए वेंचर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह वेंचर बिजनेस-बेस्ड सॉफ्टवेयर सेवाओं पर केंद्रित होगा। बिन्नी बंसल ने कहा कि यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है और इसमें सफल होने के लिए उन्हें अपना पूरा ध्यान देना होगा।
समाप्त हुआ एक महत्वपूर्ण कालखंड
बता दें की बिन्नी बंसल के इस्तीफे के साथ Sachin और Binny Bansal का नाम अब Flipkart से पूरी तरह खत्म हो चुका है। लगभग 16 साल पहले सचिन और बिन्नी ने Flipkart को जन्म दिया था। फ्लिपकार्ट को Walmart को बेचने एक बाद Sachin Bansal ने सबसे पहले कंपनी से अलग हुए थे। वहीं अब बिन्नी बंसल के इस्तीफे के साथ ही एक युग का अंत हो गया।
Binny Bansal : फ्लिपकार्ट में हलचल
बिन्नी बंसल के इस्तीफे से फ्लिपकार्ट में हलचल मच गई है। कंपनी के सीईओ के रूप में बिन्नी बंसल का पद काफी महत्वपूर्ण था। उनके इस्तीफे से कंपनी की कार्यप्रणाली पर असर पड़ सकता है।
क्या होगा अब आगे ?
बिन्नी बंसल के इस्तीफे के बाद फ्लिपकार्ट के सीईओ का पद कौन संभालेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
बिन्नी बंसल का फ्लिपकार्ट में योगदान
बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होंने कंपनी की स्थापना 2007 में सचिन बंसल के साथ मिलकर की थी। बिन्नी बंसल ने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कंपनी को भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक बनाया।
READ ALSO: