Home » धनबाद में फुटपाथ से दुकानें हटाने के विरोध में दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर किया विरोध

धनबाद में फुटपाथ से दुकानें हटाने के विरोध में दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर किया विरोध

by The Photon News Desk
Footpath Shops in Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : पुलिस लाइन में सड़क के दोनों और मीट, मुर्गा- मछली और सब्जी की दुकानें हटाई जाएंगी। इसकी प्रक्रिया नगर निगम ने सोमवार से शुरू कर दी। कुल 63 दुकानों को यहां से कोहिनूर मैदान वेंडिंग मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा। इनमें 42 मीट, मुर्गा-मछली की दुकानें हैं। सोमवार को इसके विरोध में पुलिस लाइन के दोनों तरफ के फुटपाथ दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दुकानदारों का कहना था कि बेवजह निगम परेशान कर रहा है। कोहिनूर मैदान वेंडिंग मार्केट में कस्टमर जाएंगे ही नहीं, वो तो पहले से ही वीरान पड़ा हुआ है। इससे पहले भी नगर निगम ने वहां फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके और फुटपाथ दुकानदार दुकान छोड़कर चले गए। ऐसे में पुलिस लाइन से इतनी दूर हमें बसाने का औचित्य ही नहीं है।

Footpath Shops in Dhanbad

फुटपाथ दुकानदारों ने सड़क पर धरना दिया। इन सभी का कहना है कि पहले नजदीक ही बसाने की व्यवस्था की जाए, उसके बाद हमें उजाड़ा जाए। इस मामले में नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि वेंडिंग जोन बनाने का उद्देश्य ही फुटपाथ दुकानदारों को बसाना है। पुलिस लाइन से दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों ने 30-30 फीट सड़क कब्जा कर रखा है।

सूचना यह भी मिल रही है कि इनमें से अधिकतर दुकानदारों ने किसी अन्य को दुकान किराए पर दे रखी है। इनसे तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह वसूल किया जा रहा है। फुटपाथ आक्रमण करने का अधिकार किसी को नहीं है। पुलिस लाइन के फुटपाथ दुकानदारों को पहले भी 48 घंटे का समय दे दिया गया था अब इन्हें हर हाल में हटाया जाएगा।

READ ALSO : धनबाद की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को भेजा अनूठा आमंत्रण पत्र

Related Articles