Home » टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती 3 मार्च को, सतरंगी रोशनी से सज-संवर रही लौहनगरी

टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती 3 मार्च को, सतरंगी रोशनी से सज-संवर रही लौहनगरी

by The Photon News Desk
JN Tata's Birth Anniversary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

द फोटोन न्यूज, जमशेदपुर/JN Tata’s Birth Anniversary : टाटा स्टील अपने संस्थापक जेएन (जमशेदजी नसरवानजी) टाटा की 185वीं जयंती (JN Tata’s Birth Anniversary) को भव्यतम बनाने की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है। प्रतिवर्ष की भांति पूरी लौहनगरी को सतरंगी रोशनरी से सजाया-संवारा जा रहा है।

जुबिली पार्क के अलावा शहर के विभिन्न पार्क, चौक-चौराहों सहित बिष्टुपुर व साकची की सड़कों को बिजली के रंगबिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है।

JN Tata's Birth Anniversary

इस संबंध में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूटीलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व नाम जुस्को) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा व वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने बुधवार को बताया कि संस्थापक की जयंती को देखते हुए शहर में 50 से अधिक महत्वपूर्ण स्थानों पर रोशनी की जाएगी, जिसमें धरोहर भवन व पूजा स्थल भी शामिल हैं।

जुबिली पाक, जमशेदपुर से टाटा स्टील के कारखाना परिसर और बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पाक को मुख्य रूप से रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। इसके अलावा बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई में तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
चाणक्य चौधरी ने बताया कि इस बार भी दो मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंदशेखरन सहित टाटा स्टील समूह के अन्य उच्चाधिकारी आएंगे।

JN Tata's Birth Anniversary

वे उस दिन जुबिली पार्क की विद्युत सज्जा के अलावा एसएनटीआई में विज्ञान एवं तकनीकी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। अगले दिन से जुबिली पार्क व प्रदर्शनी का आनंद शहरवासी उठा सकेंगे। चंद्रशेखरन 3 मार्च को सुबह 8 बजे बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क से शहरवासियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान शहर की करीब 17 संस्थाओं की ओर से झांकी निकाली जाएगी, जिसका आनंद शहरवासी जले सकेंगे।

JN Tata's Birth Anniversary

JN Tata’s Birth Anniversary : 3-5 मार्च तक खुला रहेगा जुबिली पार्क

जेएन टाटा के संस्थापक दिवस समारोह पर जुबिली पार्क की विद्युत सज्जा करीब एक माह से चल रही है। हालांकि इसका उद्घाटन दो मार्च को शाम साढे. छह बजे हो एगा, लेकिन शहरवासियों के लिए यह 3-5 मार्च तक खुला रहेगा।। सैलानी शाम से रात 11़30 बजे तक पार्क में रंगबिरंगी रोशनी में अठखेलियां करते फव्वारों का आनंद भी उठा सकेंगे। रात 10 से 11़30 बजे तक कार या बाइक से भी प्रकाश सज्जा का आनंद ले सकेंगे।

JN Tata's Birth Anniversary

ईस्ट-वेस्ट सर्किट का रहेगा अलग आनंद

टाटा स्टील हाल के कुछ वर्ष से जुबिली पार्क के अलावा बिष्टुपुर मेन रोड, सीएच एरिया, कदमा-सोनारी लिंक रोड आदि को ईस्ट-वेस्ट सर्किट बनाकर साज-सज्जा कर रही है। कैप्टन मिश्रा ने बताया कि इसका उद्देश्य जुबिली पार्क की भीड. को कम करना है। यही नहीं, जो लोग भीड.भाड. पसंद नहीं करते, वे भी इन सड.कों और गोलचक्करों की विद्युत सज्जा का आनंद ले सकते हैं। जुबिली पार्क के अलावा सात पार्क व 33 गोलचक्कर में लाइटिंग की गई है।

JN Tata's Birth Anniversary

कंपनी परिसर में भी लगेगी प्रदर्शनी

संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील के कंपनी परिसर में भी प्रदर्शनी लगेगी। जेनरल आफिस के पास स्टीलेनियम हॉल में इस बार जो प्रदर्शनी लग रही है, उसका विषय टेक्नोलॉजी फॉर पीपुल एंड प्लानेट रखा गया है। इसमें टाटा स्टील यह दिखाने का प्रयास करेगी कि पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए कंपनी किस तरह स्टील का उत्पादन कर रही है।

JN Tata's Birth Anniversary

चाणक्य चौधरी ने बताया कि कंपनी का दृढ. विश्वास है कि पौद्योगिकी में मानवता के सामने आने वाली कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों को हल करने और इसकी अव्यक्त क्षमता को व्यक्त करने की शक्ति है। इसमें टाटा स्टील के सभी विभाग थीम के अनुरूप अपनी प्रौद्योगिकी आधारित पहल प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन तीन मार्च को होगा।

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होंगे खेलकूद

संस्थापक दिवस पर गत वर्ष की भांति दो मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेलकूद होंगे, जिसमें टाटा स्टील समूह के विभिन्न स्थानों व विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे। खेल आयोजनों में रिले रेस, शॉटपुट थ्रो, कारपोरेट रिले आदि होंगे। ट्रांसजेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से खेलकूद के आयोजन होंगे। खेल प्रतियोगिताओं का समापन 3 मार्च को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा।

 

 

 

JN Tata's Birth Anniversary

READ ALSO : रिलायंस ने श्रीलंकाई पेय ब्रांड एलिफेंट के साथ की साझेदारी, होंगे यह फायदे

Related Articles