Home » Reliance Q1 Results : पहली तिमाही में रिलायंस को 15000 करोड़ से अधिक का मुनाफा

Reliance Q1 Results : पहली तिमाही में रिलायंस को 15000 करोड़ से अधिक का मुनाफा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कारोबार डेस्क: Reliance Q1 Results :  देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 5 प्रतिशत घटकर 15138 करोड़ रुपए रहा। रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और उच्च मूल्यह्रास लागत के कारण मुनाफे में कमी आई है। साथ ही देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपए रहा।

Reliance Q1 Results :   पिछले साल के मुकाबले प्रदर्शन में गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार शाम को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में उसने 15,138 करोड़ रुपए यानी 22.37 रुपए प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 16,011 करोड़ रुपए यानी 23.66 रुपए प्रति शेयर रहा था।

Reliance Q1 Results :  जनवरी-मार्च में 18,951 करोड़ रहा था लाभ

इससे पहले इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का लाभ 18,951 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह बीती तिमाही में कंपनी के लाभ में क्रमिक रूप से 20 प्रतिशत की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का आलोच्य तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपए हो गया जबकि अप्रैल-जून 2023 की अवधि में उसने 2.10 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था।

Reliance Q1 Results :  जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू 12.8 फीसदी बढ़ा

साथ ही बता दें कि पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू 12.8 फीसदी के उछाल के साथ 34,548 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30,640 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 5,698 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल के समान तिमाही में 5101 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया है कि उसके सब्सक्राइबर्स बेस बढ़कर 490 मिलियन हो गई है जिसमें 130 मिलियन 5जी यूजर्स हैं। चीन के बाहर जियो सबसे बड़ा 5जी ऑपरेटर है।

Reliance Q1 Results :  रिलायंस रिटेल वेंचर्स का रेवेन्यू भी बढ़ा

वहीं 2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का रेवेन्यू 75,615 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष की पहली तिमाही में 69,948 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही रेवेन्यू में 8.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का मुनाफा 2549 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष के समान तिमाही में 2436 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बाजार बंद होने पर रिलायंस के नतीजे घोषित हुए हैं। साथ ही आज के ट्रेड में कंपनी का स्टॉक 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3109.50 रुपये पर बंद हुआ है।

Read Also-रिलायंस जियो के बाद वोडाफोन का रिचार्ज भी हुआ महंगा 

Related Articles