Home » कौन है उद्योगपति Sajjan Jindal जिन पर महिला ने लगाया है रेप का आरोप, पढ़िए पूरी खबर

कौन है उद्योगपति Sajjan Jindal जिन पर महिला ने लगाया है रेप का आरोप, पढ़िए पूरी खबर

by The Photon News Desk
Sajjan Jindal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क। प्रसिद्ध उद्योगपति Sajjan Jindal इन दिनों भारी संकट में गिरे हैं। दरअसल, एक अविवाहित महिला की शिकायत के बाद स्टील कारोबारी और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक Sajjan Jindal पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। मामले की शिकायत के बाद बीकेसी पुलिस ने Sajjan Jindal पर दुष्कर्म केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया है कि यह घटना 24 जनवरी 2022 की शाम करीब 7:00 बजे की है।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी Sajjan Jindal ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ा और उसे बीकेसी में एक कॉर्पोरेट बिल्डिंग के ऊपर बाथरूम में ले गया, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। बता दे की Sajjan Jindal ने महिला के सभी आरोपों का खंडन किया है। इस मामले के सामने आने के बाद से लोग यह जानने में उत्सुक है कि आखिरकार Sajjan Jindal कौन है और इनका क्या-क्या कारोबार है?

Sajjan Jindal

कौन हैं Sajjan Jindal ?

बता दे की स्टील कारोबारी और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक Sajjan Jindal का जन्म 5 दिसंबर 1959 को हुआ। Sajjan Jindal ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ से स्नातक की डिग्री ली।

Sajjan Jindal एक भारतीय अरबपति उद्योगपति हैं। वह JSW ग्रुप (इस्पात, खनन, ऊर्जा, खेल, बुनियादी ढांचे और सॉफ्टवेयर व्यवसाय में विविधता) कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

फोर्ब्स के अनुसार, जिंदल परिवार का नेतृत्व कर रही सावित्री जिंदल एक भारतीय व्यवसायी और राजनीतिज्ञ हैं। जिंदल परिवार की कुल संपत्ति $20.5 बिलियन आंकी गई है।

Sajjan Jindal

Sajjan Jindal के पुरस्कार और मान्यता

– जून 2009, इस्पात उद्योग में उनके योगदान के लिए विली कोर्फ़/केन इवरसन स्टील विज़न अवार्ड।

– 2014 “राष्ट्रीय मेटलर्जिस्ट पुरस्कार: उद्योग” इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया।

– धातुकर्म उद्योग में कॉर्पोरेट नेतृत्व में उत्कृष्टता के लिए IIM-JRD टाटा पुरस्कार 2017।

– बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा 2018 सीईओ ऑफ द ईयर पुरस्कार।

– बिजनेस टुडे मैगजीन द्वारा सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार 2019।

– अर्नस्ट & वर्ष का युवा उद्यमी पुरस्कार 2022।

कौन है वह महिला?

पीड़ित महिला की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उन्हें एक अभिनेत्री बताया गया है। पीड़िता ने कथित तौर पर जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक Sajjan Jindal पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं रविवार शाम को जारी एक बयान में जिंदल ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया।

महिला ने दर्ज शिकायत में क्या लगाया आरोप

हाल ही में जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के प्रबंध निदेशक पर एक अविवाहित महिला से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगा था। इस मामले में Jindal के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। महिला का दावा है कि सज्जन जिंदल ने उसके साथ यौन शोषण का प्रयास किया और उसे धमकियां दीं।

पीड़ित महिला के अनुसार, वह उपनगरीय बांद्रा में एक होटल और दक्षिण मुंबई के जिंदल मेंशन के अंदर जिंदल से मिली और कथित यौन उत्पीड़न से पहले उसके साथ कार में ड्राइव पर भी गई थी। पीड़िता के मुताबिक, कथित तौर पर Sajjan Jindal यौन उत्पीड़न के बाद से उससे संपर्क करने से बच रहे हैं।

सज्जन जिंदल का पक्ष: आरोपों का खंडन

सज्जन जिंदल ने महिला के आरोपों का खंडन किया है और उन्हें झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि वह इस मामले में निष्पक्ष रहेंगे।

क्या हो सकता है आगे: केस की चर्चा

इस केस ने सामाजिक मीडिया पर बवाल मचा दिया है और आरोपी और पीड़िता के बीच छिड़ी बहस का केंद्र बन गया है।

READ ALSO : RBI: आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कह दी ऐसी बात की, विश्व भर में शुरू हो गयी चर्चा 

Related Articles