Gold and Silver Rate: देवोत्थान एकादशी के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बैंड-बाजे खूब बज रहे हैं। देश भर में इस लग्न के सीजन में 35 लाख शादियां होने का अनुमान है। ऐसे में सोने चांदी की खरीदारी भी जोरों पर है। सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण शादियों के मौसम में सोने-चांदी की बढ़ी मांग को भी माना जा रहा है।
इतनी हुई दाम में बढ़ोत्तरी
22 औऱ 24 कैरेट सोने के रेट में 500 और 700 रुपये ग्राम की तेजी आई है। चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई है। चांदी के दाम में 500 रुपये प्रति किलो बढ़ातरी हुई है। सर्राफा बाजार के दुकानदारों के अनुसार लग्न के मौसम में सोने और चांदी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।
अभी क्या है सोने-चांदी का रेट
अगर तीन दिसंबर का रेट देखे तो 22 कैरेट की कीमत प्रति 10 ग्राम 59,100 रुपये है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 10 प्रति ग्राम 66,000 रुपये है, जबकि इसके पहले 24 कैरेट सोने का भाव 65,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 500 और 700 रुपये तक 22 औऱ 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम में तेजी आयी है। वहीं 40100 रुपये 18 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव चल रहा है।
चांदी के दाम में भी रिकार्ड बढ़ोत्तरी
शादियों को सीजन को देखते हुए चांदी की कीमतों में भी रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। चांदी के दाम 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं इससे पहले तक चांदी का रेट 75,500 रुपये चल रहा था। वहीं आपको सोना बेचने या इसे बदलने की जरूरत है तो सर्राफा बाजार में इसको लेकर अलग-अलग दुकानदार ऑफर भी दे रहे हैं। पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज का मुल्य 57,600 रुपए है। वहीं 18 कैरेट सोने को बदलने पर प्रति 10 ग्राम का रेट 48,600 रुपये है। इसके साथ चांदी रेट 73,000 रुपये प्रति किलो चल रहा है।
READ ALSO : डार्क पैटर्न को सरकार ने किया बैन, क्या है ये…