Home » ECI : Bye-Polls : पंजाब समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान

ECI : Bye-Polls : पंजाब समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान

by Rajeshwar Pandey
bi election news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 19 जून तय की गई है। नतीजे 23 जून को आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी पांच सीटें विजयी उम्मीदवारों के इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गई हैं। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।


चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने का मौका 5 जून तक मिलेगा। इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी की जानी हैं।

Read Also- Jharkhand Road Accident : धनबाद-गिरिडीह रोड एक्सीडेंट : पशु और सीमेंट लदे ट्रक की भीषण टक्कर, दोनों चालकों समेत दर्जनों मवेशियों की मौत

Related Articles