झुमरीतिलैया (कोडरमा) :दसवीं के छात्र की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बनाने के बाद सहपाठियों द्वारा ब्लैकमेल किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कई बार घर से पैसे चुराकर देने के बाद पीड़ित इस कदर हतोत्साहित हो चुका था कि आत्महत्या करने की सोचने लगा था। इस दौरान स्वजन की जानकारी में मामला आया और पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर ब्लैकमेल करने वाले चार विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित दसवीं का छात्र है। उसके सहपाठी ने सभी दोस्तों की तस्वीर जमा करने के नाम पर उससे तस्वीर मांगी। उसकी तस्वीर लेने के बाद अन्य लड़की के साथ मिलाकर अश्लील तस्वीर बना दी और उससे रुपये मांगने लगा। इस पर पीड़ित छात्र ने घर से कई बार रुपये चुराकर आरोपित छात्रों को रुपये पहुंचाए। वहीं तीन आरोपित अन्य स्कूलों के छात्र हैं। करीब दो सप्ताह से आरोपित पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल कर रहे थे।
पिछले दो-तीन दिन से बेटे देख मां ने पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी। इसका पता चलने पर पिता ने झुमरीतिलैया थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस दौरान आरोपित लड़कों ने पैसे लेकर पीड़ित को गझंडी बुलाया। वहां पुलिस ने जाल बिछाकर स्कूटी सवार तीन आरोपित नाबालिग को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपित को झुमरीतिलैया से दबोच लिया। पुलिस चारों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
कई बार में दिए 37 हजार रुपये व जेवर
पीड़ित छात्र ने आरोपितों को चार बार में कुल 37 हजार रुपये नकद दिए। इसके अलावा कई जेवर भी घर से चोरी कर आरोपितों को सौंपा। इसमें सोनी की चेन, बाला एक सेट, कनबाली दो सेट व नथिया शामिल है। इस बार भी दस हजार रुपये और कुछ जेवर देने के लिए आरोपितों ने गझंडी में पीड़ित को बुलाया था।
पीड़ित हो गया था अवसादग्रस्त, बंद कर दिया था खाना
आरोपित छात्रों की लगातार बढ़ती मांगों से पीड़ित छात्र अवसादग्रस्त हो गया था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि इस परेशानी से कैसे बाहर निकले। ऐसे में उसने पिछले दो-तीन दिन से खाना-पीना बंद कर दिया था। वह अपनी मां को अक्सर कहने लगा था कि वह अब नहीं बचेगा।
इंटरनेट मीडिया पर एडिट तस्वीर डालने की दी धमकी
पीड़ित छात्र द्वारा रुपये देने में असमर्थता जताने पर आरोपित छात्र उसकी एडिट तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर डालने व थाना में देने की धमकी देते थे। आरोपित उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे थे। साथ ही बार-बार अधिक रुपये लाने का दबाव बनाते रहते थे। इस कारण कई बार घर से रुपये चोरी करने का मौका नहीं मिलने पर पीड़ित छात्र ने मां के सोने के गहने भी चोरी कर आरोपित छात्राें को दिए।
घर में भी हो गया विवाद
पीड़ित छात्र ने आरोपित छात्रों की मांग पूरी करने के लिए घर में कई बार चोरी की। पिता की पैंट, मां के बक्से, चाचा की पैंट आदि से उसने हजारों रुपये निकाल लिए। बार-बार घर से रुपये गायब होने पर परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर रुपये गए कहां। इसको लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हो गया।
मौज-मस्ती के लिए अपराध कर रहे कम उम्र के युवा
मनोवैज्ञानिक डॉ जे पी मिश्रा ने बताया कि मौजूदा समय में मौज-मस्ती के लिए किशोर व नवयुवकों के अपराध करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दुखद यह है कि अधिकतर मामलों में जानपहचान व साथ पढ़ने वालों को ही शिकार बनाया जा रहा है। उन्हें इसका अहसास भी नहीं होता, इन मामलों का पर्दाफाश होने पर उनका करियर व जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इस मामले में भी आरोपित केवल मौज-मस्ती के लिए पीड़ित छात्र से रुपये मांग रहे थे।
READ ALSO : झारखंड के इस शहर में तेजी से बढ़ रही प्लेटलेट्स की खपत, जानिए क्या है कारण