नई दिल्ली : अमेरिका के कैलिफोर्निया के काइल गार्डी नामक एक शख्स दुनिया के अलग-अलग देशों में 87 बच्चों का जैविक पिता है। अब वह 100 बच्चों का जैविक पिता बनने जा रहा है। उसका लक्ष्य उन देशों में भी बच्चों का पिता बनने का है, जहां अब तक वह बच्चों का पिता नहीं बना है। काइल गार्डी के अनुसार 2026 तक दुनिया के हर देश में उसका बच्चा होगा।
जरूरतमंद दंपती की मदद करता है काइल गार्डी
अमेरिका के कैलिफोर्निया निवासी 32 वर्षीय काइल गार्डी के विभिन्न देशों में कुल 87 बच्चे हैं। इस बार उसके 100 बच्चे हो जाएंगे। उसका लक्ष्य है कि 2026 तक दुनिया के हर देश में उसका बच्चा होगा। दरअसल काइल गार्डी दुनिया का सबसे प्रसिद्ध स्पर्म डोनर है। इसी माध्यम से वह दुनिया के अलग-अलग देशों में ऐसे परिवारों की मदद करता है, जिनकी किसी कारणवश अपनी संतान नहीं हो सकती। जिन्होंने अपनी संतान की आशा खो दी होती है, काइल गार्डी ऐसे जरूरतमंद दंपती की सहायता करके गर्व महसूस करता है।
इन देशों में बनना चाहता, बच्चों कि पिता
काइल गार्डी के अनुसार ‘मुझे इस साल दुनियाभर में कुछ जगहों पर यात्रा करनी है। मैं ऐसे देशों की यात्रा करना चाहता हूं, जहां पर मैंने अभी तक स्पर्म डोनेट नहीं किया है। जापान और आयरलैंड ऐसे ही देश हैं। मैं इन देशों की महिलाओं के संपर्क में हूं। यह साल शायद ऐसा होगा जब मैं जापान आयरलैंड और कोरिया में बच्चों का पिता बन सकूं’।
इस देश में बन चुका, सबसे अधिक बच्चों का पिता
स्वीडन, नार्वे, इंग्लैंड और स्काटलैंड में वह 14 बच्चों का पिता बनने जा रहा है। उसका कहना है कि उसने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उसे कितने बच्चे चाहिए। काइल गार्डी के अनुसार ‘अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोई संख्या तय नहीं की है। मुझे लगता है कि मैं तब तक बच्चे पैदा करता रहूंगा जब तक लोगों को मेरी जरूरत रहेगी’।