जमशेदपुर: वेदांता लिमिटेड जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कैंपस रिक्रूटमेंट के द्वारा वर्ष 2023 में एमकॉम/एमएससी/बीकॉम/बीएससी उत्तीर्ण छात्राओं को रोजगार का अवसर दे रहा है। यह जानकारी विवि की कुलपति प्राे अंजिला गुप्ता ने दी। उन्हाेंने बताया कि इसके जरिए छात्राओं को कैंपस रिक्रूटमेंट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। प्रसिद्ध वेदांता समूह के तहत, वेदांता लिमिटेड दुनिया के अग्रणी प्राकृतिक संसाधन समूहों में से एक है। यह झारखंड के बोकारो क्षेत्र में कार्य कर रही है। इतने बड़े औद्योगिक समूह में रोजगार प्राप्त होना छात्राओं को बार बार जॉब बदलने की चिंता से मुक्त कर सकता है। इस कारण हमारी छात्राओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है और सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि सभी पात्र छात्राओं तक इसकी सुचना अवश्य दें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता सुनिश्चित हो। वेदांता लिमिटेड के कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए छात्राओं को अपने विभाग के विभगाध्यक्ष से संपर्क करने को गया है।
पात्रता मापदंड
1. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 60% अंक हों
2. चयन और ज्वाइनिंग के समय कोई बैकलॉग न हो
3. नियमित पूर्णकालिक स्नातक
पैकेज
1. एमकॉम/एमएससी के लिए 5.50 लाख प्रति वर्ष
2. बीकॉम/बीएससी के लिए 4.65 लाख प्रति वर्ष
चयन प्रक्रिया
1. क्षमता / तकनीकी का ऑनलाइन मूल्यांकन
2. व्यक्तिगत साक्षात्कार
स्थान : बोकारो, झारखंड