सेंट्रल डेस्क: भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को कनाडा के एक अधिकारी ने भारतीय गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आरोप लगाया। हांलाकि इस संबंध में कनाडा सरकार ने कोई सबूत पेश नहीं किए।
क्या कहा कनाडा के मंत्री ने
कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के संसद सदस्यों को बताया कि सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा में शाह शामिल है। आगे मॉरिसन ने कमेटी से कहा कि जब मुझसे पूछा गया कि क्या शाह ही वह व्यक्ति है, तो मैंने इसकी पुष्टि की थी। हांलाकि इस बाबत कनाडा सरकार ने अमित शाह के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया है।
पिछले साल कनाडा के पीएम ने भी लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी बीते साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था। लेकिन तब भी कनाडा सरकार के पास इस मामले से जुड़े कोई भी सबूत पेश नहीं किए थे। इस बात को उन्होंने खुद स्वीकार भी किया था कि उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं थे।
भारत ने किया आरोपों का खंडन
भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को भी एक मामले में पर्सन ऑफ इंटरेस्ट बताया था। तब भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था और कनाडा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके 6 राजनयिकों को देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। साथ ही कनाडा से अपने 6 राजनयिकों को वापस बुला लिया था।