छत्तीसगढ़ : कांकेर जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जलकर मौत हो गई। नेशनल हाईवे-30 पर आतुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग का गोला बनी इस कार के भीतर ही चार युवक जिन्दा जल गए।
सवार थे छह दोस्त, दो निकल गए बाहर
हादसे के वक्त कार में छह युवक सवार थे, जो केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के निवासी थे। वे कांकेर से एक दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे। हादसे के बाद दो युवक किसी तरह जलती कार से बाहर निकलने में सफल रहे, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Chattisgarh Road Accident : रफ्तार ने ढाया कहर
पुलिस के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी और आतुर गांव के पास सड़क निर्माण कार्य के चलते डायवर्ट की गई थी। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तुरंत ही कार में आग लग गई, जिसमें चार युवक भीतर ही फंस गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम
घटना की सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार युवकों की मौत हो चुकी थी। शवों को कार से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Chattisgarh Road Accident : परिवारवालों को दी गई सूचना
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और सड़क डायवर्सन को हादसे की वजह माना जा रहा है।