जमशेदपुर/Case of Ragging: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से की, जिसके बाद हड़कंप मच गया। एनएमसी ने कॉलेज प्रबंधन से तत्काल सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एनएमसी ने कॉलेज प्रबंधन को इस बात का भी निर्देश दिया है कि पीड़ित छात्र को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पटमदा डीएसपी व एमजीएम थाना प्रभारी भी इस मामले की जांच करने पहुंचे। इस दौरान आरोपित छात्रों की पहचान कर उनसे पूछताछ की गई।
आरोप है कि 29 जून को एक सीनियर शराब के नशे में आया और जूनियर को कपड़े उतारकर नंगा होकर डांस करने को कहा। इसके साथ ही गंदी-गंदी बात भी कहीं गई, जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
वहीं, कालेज प्रबंधन ने पांच जुलाई को एंटी रैगिंग सेल कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें अगर आरोप की पुष्टि होती है तो कमेटी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आरोपितों पर मामला दर्ज करने से लेकर उन्हें कॉलेज से सस्पेंड करने के साथ ही 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
Read also:- पीएम मोदी के खिलाफ याचिका सुन जज रह गए हैरान, याचिकाकर्ता को इलाज कराने की दे दी सलाह, जानें पूरा मामला