Home » Jamshedpur Crime: होटल एल डोराडो के कमरे में मिली युवती की लाश, अपराध का अड्डा बना आमबगान इलाका

Jamshedpur Crime: होटल एल डोराडो के कमरे में मिली युवती की लाश, अपराध का अड्डा बना आमबगान इलाका

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत आम बगान के पास स्थित सना कॉम्प्लेक्स में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होटल एल डोराडो के कमरे नंबर 506 से सोमवार सुबह एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। मृतका की पहचान मानगो के आजाद बस्ती की रहने वाली युवती के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात दो युवक और दो युवतियां होटल पहुंचे थे और उन्होंने कमरा नंबर 504 और 506 किराए पर लिया था।

युवकों की पहचान ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो साकची के राजेंद्र नगर के निवासी हैं। युवतियों में एक मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड की रहनेवाली है। पुलिस ने इसे हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरी युवती जिसकी मौत हो गई है वह मानगो के आजाद बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक कमरे से शराब की कई बोतलों के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। सोमवार सुबह जब स्टाफ ने दरवाजा बंद देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची साकची थाना पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो युवती का शव पंखे से लटकता मिला।

पुलिस ने मौके से ऋतुराज, पंकज, दीपा दीप, होटल मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही होटल के सभी कागजात जब्त कर लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ओल्ड पुरुलिया रोड वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी आजाद बस्ती वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और उसी ने उसे होटल बुलाया था। दीपा के अनुसार जब वह होटल पहुंची तो बाकी लोग पहले से नशे में थे। हालांकि पूछताछ के दौरान वह इस बारे में स्पष्ट जवाब देने से बचती रही। इस मामले में युवती की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। दोनों युवक भी इस घटना के मास्टर माइंड हो सकते हैं। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि जिस युवती की लाश लटकती मिली उसकी मौत कैसे हो गई। अगर इतने लोग एक साथ थे तो युवती ने आत्महत्या कैसे की। युवती की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर साकची आम बगान इलाके के होटलों की गतिविधियों पर सवाल खड़ा कर दिया है, जहां नियमों की धज्जियां उड़ाकर युवा-युवतियों को बिना जांच के कमरे दिए जा रहे हैं। सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने कहा, “फिलहाल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। होटल की कार्यप्रणाली और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

Related Articles