हजारीबाग : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र स्थित सिरसी गांव में छापेमारी की। सीबीआई की विशेष टीम पटना से आई थी और इस छापेमारी में राजू प्रसाद कुशवाहा नामक व्यक्ति के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।
स्थानीय पुलिस का सहयोग
सीबीआई टीम ने कई घंटों तक गहन जांच-पड़ताल की, जिसमें स्थानीय पुलिस ने पूरी तरह से सहयोग किया। हालांकि, सीबीआई अधिकारियों ने इस कार्रवाई के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों से पता चला है कि यह कार्रवाई साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले का हिस्सा है, और जांच के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
साइबर अपराध पर कड़ी नजर
यह छापेमारी सीबीआई द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वे देशभर में इस प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयासों में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि इस जांच के परिणामस्वरूप साइबर अपराध से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।
Read Also- Los Angeles : अमेरिका में कहर ढा रही आग, लॉस एंजिल्स में फिर 500 एकड़ जलकर खाक