जमशेदपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं के छात्रों की डिटेल (नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि) में सुधार (CBSE 10th-12th Correction) को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की सही जानकारी समय पर जमा करें, ताकि रिजल्ट के बाद करेक्शन की जरूरत न पड़े।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 9 से लेकर 12 तक स्कूलों और अभिभावकों को कई अवसर दिए जाते हैं, ताकि छात्र की सभी जानकारी जांची और प्रमाणित की जा सके। इसके बावजूद बोर्ड को हर साल बड़ी संख्या में करेक्शन के लिए आवेदन मिलते हैं, जिससे काम में देर होती है।
बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को छात्र का नाम, जन्मतिथि आदि को प्रवेश फॉर्म, छात्र पंजिका, स्थानांतरण प्रमाणपत्र और पंजीकरण दस्तावेजों में सही और एक जैसा दर्ज करना होगा। इसकी पुष्टि छात्रों व अभिभावकों से कराई जाए। यदि पंजीकरण के बाद गलती रहती है, तो करेक्शन विंडो में सही कराया जा सकता है।
CBSE 10th-12th Correction : छात्रों की जानकारी 100 प्रतिशत सही हो
बोर्ड ने यह भी कहा कि सभी स्कूलों के रिकॉर्ड में छात्रों की जानकारी 100% सही हो। सीबीएसई की पंजीकरण और एलओसी प्रक्रिया का पालन किया जाए। माता-पिता से जानकारी की पुष्टि जरूर ली जाए। करेक्शन के लिए सभी पुराने स्कूलों से प्रमाण-पत्र लेकर एक साथ भेजे जाएं। सीबीएसई ने चेतावनी दी है कि यदि करेक्शन के लिए भेजे गए आवेदन अधूरे होंगे, तो उन्हें बिना विचार के खारिज कर दिया जाएगा।
गलतियों की वजह से हो रही देर
सीबीएसई ने यह भी बताया कि स्कूल द्वारा भेजे गए करेक्शन अनुरोधों में कई समस्याएं होती हैं, जैसे- अधूरी जानकारी भेजना, पुराने स्कूलों के प्रमाणपत्र न भेजना, कटे-फटे दस्तावेज, दस्तावेजों की अस्पष्ट प्रतियां, इसके अलावा कई छात्र सीधे सीबीएसई को आवेदन भेजते हैं, लीगल नोटिस भेजते हैं या कोर्ट का रुख करते हैं, जिससे प्रक्रिया और अधिक जटिल हो जाती है।
2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्राइवेट कैंडिडेट 30 तक कर सकते आवेदन
सीबीएसई ने 2026 की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। अगर किसी कारण से छात्र आवेदन नहीं कर पाते हैं तो दोबारा मौका मिलेगा।
3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए सामान्य शुल्क 320 रुपए (ऑनलाइन) लिया जाएगा। लेट फाइन और तय शुल्क के दो हजार रुपये जमा कराने होंगे।
बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा है कि वैसे विद्यार्थी, जिनका 2025 के परीक्षा रिजल्ट में एसेंशियल रिपीट घोषित किया गया हो, परीक्षा में कंपार्टमेंट हो या अपनी परफॉर्मेंस में सुधार के लिए एग्जाम देना चाहते हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।